
बीजेपी के संभाग स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों को दी गई जिममेदारी, सौदान सिंह ने कही बड़ी बात...
जांजगीर-चांपा. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को बिलासपुर संभाग की संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। दोपहर एक बजे से बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, विशेश रूप से उपस्थित हुए। बैठक में उन्होंने २१ सितंबर को भाजपा अध्यक्ष द्वारा राजधानी रायपुर में बुलाई गई बैठक और 22 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जांजगीर आगमन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गई।
इस दौरान पार्टी के संभागीय कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान एकजुट होकर रणनीति के तहत कार्य करने की नसीहत दी गई। बैठक में टिकट को लेकर पूछे गए सवाल पर सौदान सिंह ने साफ कहा कि वह टिकट को लेकर चर्चा करने नहीं आए हैं। उनका प्रत्याशी अभी से तय है जो सभी विधानसभा सीटों में लड़ेगा, जो कमल का फूल है और उसी के लिए वह काम करेंगे।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह पूरे जोश और तीखे तेवर में नजर आए। उन्होंने बैठक शुरू होते ही सभी पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं को एक स्वर में कहा कि वह अपना-अपना मोबाइल फोन बंद कर लें और बैठक न तो फोटे खींची जाए न वीडियो। उन्होंने इस बैठक की कोई भी जानकारी मीडिया में भी देने से साफ मना किया। इससे साफ है कि उनकी यह बैठक काफी अहम और गोपनीय है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सौदान सिंह और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने यह बैठक चुनावी रणनीति को लेकर बुलाई थी। इसमें २३ सूत्रीय बिंदुओं पर बने चुनावी अभियान को लेकर चर्चा की गई और उसी के मुताबिक कार्य करने को कहा कया। राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह ने बैठक में इस बार भी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का दावा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बार भाजपा सरकार का नारा दिया।
उन्होंने सभी से बूथ स्तर तक को मजबूत करने का आह्वान किया। इसके बाद आगामी २१ सितंबर को रायपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में सभी को उपस्थित होने सहित कई बड़े पदाधिकारियों को अहम दायित्व भी सौंपे गए। इसी तरह २२ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निर्देश दिया गया। बैठक में जांजगीर-चांपा सांसद कमला देवी पाटले, बिलासपुर संासद लखन लाल साहू, कोरबा सांसद बंशीलाल महतो, खाद्य आयोग के अध्यक्ष व अकलतरा चुनाव प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, तखतपुर से संसदीय सचिव राजू छत्री, कटघोरा से संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, पामगढ़ विधायक अंबेश जांगड़े, विधायक खिलावन साहू, मेयर बिलासपुर किशोर राय, भाजपा नेता नारायण चंदेल, दिनेश सिंह, अमर सुल्तानिया, ब्यास कश्यप, प्रदीप सोनी सहित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, राष्ट्रीय मोर्चा के प्रदाधिकारी, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सांसदगण, मंत्रीगण, विधायकगण, प्रभारी मंत्री, जिला संगठन प्रभारी, निगम मंडल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारीगण, जिला भाजपा के पदाधिकारीगण, समस्त मोर्चाओं के जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, नगर निगम के महापौर सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगण मौजूद रहे।
भाजपा से प्रत्याशी कमल का फूल
संभाग स्तरीय बैठक में टिकट को लेकर सभी के मन में चल रहे उहापोह को दूर करते हुए सौदान ने साफ कह दिया कि वह टिकट बांटने और तय करने नहीं आए। पार्टी का काम करने आए हैं। टिकट तय करने का काम पार्टी की संचालन समिति का है। उन्होंने सभी से कहा कि भाजपा से एक ही प्रत्याशी है और वह है कमल का फूल और सभी को इसके लिए काम करना है। इसी लक्ष्य को लेकर चलने से ही पर्टी का मिशन ६० प्लस पूरा होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी आलाकमान के निर्देश पर अलग-अलग राज्य से ऑब्जर्वर बुलाए गए हैं, जो कि अपना काम शुरू भी कर चुके हैं।
Published on:
17 Sept 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
