12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब के किनारे मिली खून से सनी लाश, युवक को इस हाल में देख मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

Crime News : सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अफरीद में अमहा तालाब के पास एक व्यक्ति की लाश मिली। हालांकि की मौत के कारणों का पता नही चल पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
police_sir.jpg

Janjgir-Champa News : सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अफरीद में अमहा तालाब के पास एक व्यक्ति की लाश मिली। हालांकि की मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टि युवक की मौत शराब सेवन से होना बताया जा रहा है।

पुलिस जांच कर रही है कि महुआ शराब थी कि शराब में मिलाकर कुछ पिलाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक आसपास के ढाबों में काम करता था। सारागांव थाना क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है। लगातार शिकायत होने के बाद भी पुलिस के लंबे हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे है । कार्रवाई के नाम पर फोरलेन के होटल-ढाबों में छापा मार कर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर ली जाती है। वही गांव के अंदर महुआ शराब खुलेआम बिक रही है।

यह भी पढ़ें : आक्रोशित किसानों ने किया चक्काजाम, घंटों देर तक वाहनों की लगी लंबी कतार... इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

क्षेत्र के कमरीद, अफरीद, मुड़पार, रोहदा, सरवानी सहित सारागांव थाना के आस पास अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय है। गांवों में अवैध शराब बिक्री के कारण बच्चे, युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। साथ ही गांव से बाहर के लोग भी शराब पीने आ रहे हैं जिसके चलते गांव में हमेशा डर बना रहता है,कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। इस वजह से गांव में हमेशा अशांति का माहौल बना रहता है। अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी थाना प्रभारी अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं ।