30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री फायर गेम खेलते समय अचानक फटी मोबाइल की बैटरी और बच्चे का हो गया ये हाल

Janjgir News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक 10 साल के बच्चे के लिए मोबाइल पर गेम खेलना बेहद खतरनाक साबित हुआ। गेम खेलते समय अचानक उसकी बैटरी फट गई।

2 min read
Google source verification
mobile_battery_burst.jpg

फ्री फायर गेम खेलते समय अचानक फटी मोबाइल की बैटरी और बच्चे का हो गया ये हाल

जांजगीर-चांपा. Janjgir News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक 10 साल के बच्चे के लिए मोबाइल पर गेम खेलना बेहद खतरनाक साबित हुआ। गेम खेलते समय अचानक उसकी बैटरी फट गई। इससे बच्चे के सीने और हाथ में गहरा जख्म बन गया है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दरअसल, यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोधना अटल चौक की है।

जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोधना अटल चौक निवासी मोहन कुर्रे का 10 साल का बेटा शिवशंकर कुर्रे मोबाइल में गेम खेलते वक्त मोबाइल फटने से घायल हो गया। घटना रविवार 14 नवंबर की सुबह 7.30 बजे की है। परिजन के मुताबिक शिवशंकर कुर्रे मोबाइल में फ्री फायर नामक गेम खेल रहा था।

इस दौरान एंड्राइड मोबाइल की बैटरी फट गई। इससे शिवशंकर के सीने और हाथ की कोहनी में चोट आई। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताते हुए उसे घर भेज दिया। शिवशंकर चौथी क्लास का छात्र है।

बच्चा हर रोज खेलता था मोबाइल पर गेम
पिता मनोज कुर्रे के मुताबिक मोबाइल चार्ज पर लगा था। सुबह 7 बजे जब मोबाइल फुल चार्ज हो गया तब शिवशंकर ने मोबाइल को चार्जर से निकाला और रूम के अंदर बिस्तर पर गेम खेलने लगा। करीब आधे घंटे बाद अंदर उस कमरे से जोर से आवाज आई तो घर के सदस्य वहां पहुंचे तब देखा तो मोबाइल फटकर एक ओर गिरा हुआ था और शिवशंकर दर्द से चिल्ला रहा था। इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। उसके पिता ने बताया कि शिवशंकर हर रोज मोबाइल में काफी देर तक गेम खेलता था।

यह भी पढ़ें: बिजली बिल देख उड़ गए किसान के होश, 3 कमरे का मकान और विभाग ने भेजा इतने लाख का बिल