
CG Public Opinion : बलौदा से कोरबा मार्ग का संपर्क टूटा, लगी वाहनों की कतार, जानें क्या कह रहे लोग
बलौदा. बलौदा पंतोरा मार्ग में ठेकेदार द्वारा किए गए घटिया कार्य की पोल बारिश में खुलती हुई दिख रही है। बारिश के चलते ठेकेदार ने काठापाली के पास जो एप्रोच पुल बनाया था वह तक बह गया है। ठेकेदार की इस लापरवाही से बने एप्रोच पुल के बहने से कोरबा बलौदा मुख्य मार्ग का संपर्क कई घंटों तक टूटा रहा। इससे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पुल बहा नहीं बल्कि बगल स्थित तीन चार कच्चे घर तक पानी पहुंचने से उसे काट कर पानी निकालना पड़ा इससे स्थिति बिगड़ी, जबकि हकीकत कुछ और है, जो कि क्षेत्रवासियों के जुबान से अब निकल रही है।
आपको बता दें कि सीपत उरगा मार्ग का निर्माण सीजीआरडीसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इसके निर्माण का ठेकेदार सुनील अग्रवाल को दिया गया है, लेकिन उनके द्वारा मानकों को ताक में रखकर काम किया जा रहा है, जिससे शासन का करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहा है। ठेकेदार की लापरवाही इस कदर है कि उसने डोगरी के समीप पुल का निर्माण भी अभी पूरा नहीं किया है। इसके चलते ठेकेदार ने पुल निर्माण के दौरान बगल से ही एक एप्रोच पुल बना दिया, जिससे बलौदा और कोरबा को आने-जाने वाले वाहन यहां से गुजर रहे थे।
ठेकेदार ने यह एप्रोच पुल मात्र मुरुम के सहारे पाइप कलवर्ट बना देने से वह पानी का बहाव नहीं सह कका और बह गया। जिससे 15-20 गांव के लोगों सहित बलौदा कोरबा मार्ग का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। सूचना मिलने पर बलौदा नायब तहसीलदार अतुल वैष्णव मौके पर पहुंच कर मौका मुयायना कर रोड ठेकेदार को जल्द से जल्द रोड दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
लोगों में रोष हो सकता है चक्काजाम
डोगरी निवासी योगेश गोयल का कहना है कि पुल निर्माण के कार्य में ठेकेदार ने लापरवाही बरती है। वहां मौजूद लोग काफी रोष में दिखे। सभी का कहना है कि अगर समय रहते पुल निर्माण का कार्य सही से नहीं किया गया तो बरसात में करीब 50 गांव के लोगों को घूमकर आना-जाना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि यदि ठेकेदार के ऊपर अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की तो वह लोग चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
स्कूली बच्चे हो रहे परेशान
सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई। पुल के दोनों तरफ लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों का कहना था कि ठेकेदार ने एप्रोच पुल बनाने के नाम पर मात्र छोटा दोद लगा कर औपचारिता निभाई है।
-कुछ कच्चे मकानों तक पानी का भराव हो जाने से एप्रोच पुल को काटा गया था। उसे सुधारने के कार्य जारी है। जल्द ही आवागमन शुरू हो जाएगा- एसके सतपथी, एसडीओ, सीजीआरडीसी
Updated on:
29 Aug 2018 12:18 pm
Published on:
29 Aug 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
