25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बाइक में टक्कर, एक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मुआवजा मिलने के बाद मामला हुआ शांत

मालखरौदा के टीआई केपी गुप्ता ने बताया की वाहन मालिक द्वारा 50 हजार रुपए मुआवजा देने के बाद चक्काजाम समाप्त हो गया।

2 min read
Google source verification
दो बाइक में टक्कर, एक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मुआवजा मिलने के बाद मामला हुआ शांत

जांजगीर-चांपा. बीती रात करीब 10 बजे हुए दो बाइक की भिडंत में एक युवक की जान चले जाने के मामले मे मृत युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने मालखरौदा के वीरभांठा चौक में सुबह से चक्काजाम कर दिया। दुर्घटना में मौत को लेकर परिजन आक्रोशित दिखे।

परिजनों ने चक्काजाम कर मुआवजा की मांग की साथ ही दुर्घटनाकारित करने वाले बाइक चालक को गिरफ्तार करने अड़े रहे। बताया जा रहा है कि मामले मे संलग्न दूसरे बाइक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए मुआवजा दिया गया है। परिजन वाहन मालिक से मुआवजा को ले कर अड़े हुए थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मालखरौदा के टीआई केपी गुप्ता ने बताया की वाहन मालिक द्वारा 50 हजार रुपए मुआवजा देने के बाद चक्काजाम समाप्त हो गया।

आए दिन सड़क दुर्घटना से लोग काफी परेशान हैं। कभी भारी वाहनों की तेज रफ्तार तो कभी दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है। इससे लोग काफी आक्रोश हैं। कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग में बिलासपुर रोड में ग्राम बनारी के पास कच्चा लोहा लोडकर जा रहे ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सुबह चार बजे से सड़क में जाम की स्थिति बन गई थी। इससे आवागमन प्रभावित हो गया था और सड़क पर चार किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। इससे बिलासपुर की ओर चार किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी हुई थी। यह घटना भी रात करीब चार बजे हुई थी। घटना के बाद से वाहनों का कतार लगना शुरू हो गया था। मामले की सूचना पर सिटी कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंची और छोटे वाहनों को गुजरने के लिए रास्ता बनाया। साथ ही भारी वाहनों को एक किनारे खड़ा किया गया था।