21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सटोरियों को लेकर चलाया अभियान, १० पकड़े गए

पुलिस ने बुधवार को सभी थाना चौकी प्रभारियों को सट्टा-पट्टी लिखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
सटोरियों को लेकर चलाया अभियान, १० पकड़े गए

sp office

जिस पर ग्राम सोनबरसा निवासी धीरेन्द्र दिवाकर द्वारा आम जगह पर अंकों के आधार पर सट्टा पट्टी लिखने की सूचना प्राप्त होने पर बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर आरोपी धीरेन्द्र दिवाकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 530 रुपए बरामद किया गया। वहीं ग्राम गुमियाभाठा निवासी मिलन धनुहार उम्र 45 वर्ष सट्टा पट्टी लिखने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर उसके कब्जे से 945 रुपए बरामद किया गया। थाना चांपा क्षेत्र में जमील सौदागर उम्र 33 वर्ष एवं तुलसी देवांगन द्वारा सट्टा पट्टी लिखने की सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर जमील सौदागर के कब्जे से 420 रुपए एवं तुलसी देवांगन के कब्जे से 220 रुपए एवं सट्टा पट्टी बरामद की गई। थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पोड़ीभाठा निवासी सहजाद अली उम्र 38 वर्ष तरूण सिंह निवासी अकलतरा एवं सनत कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी बम्हनीन का सट्टा पट्टी लिखने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस कार्रवाई की गई। सहजाद अली के कब्जे से 600 रुपए एवं तरूण सिंह के कब्जे से 580 रुपए एवं सनत कुमार भारद्वाज के कब्जे से 720 रुपए जब्त किया गया। इसी तरह थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम झूलन निवासी जोहन लाल कश्यप द्वारा सट्टा पट्टी लिखने की सूचना प्राप्त होने पर जोहन लाल कश्यप के कब्जे से 750 रुपए एवं सट्टा पट्टी बरामद किया गया। वहीं शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम सलखन में भरत साहू उम्र 33 वर्ष निवासी गोधना एवं ग्राम राहौद में संजू ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी राहौद 1050 रुपए व 1220 जब्त किया गया। सभी 10 प्रकरणों में 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर 7035 रुपए बरामद किया गया।
------------------