31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़े भूमाफिया, अब इनसे मुक्त कराने समिति के सदस्य कर रहे संघर्ष

- सोशल मीडिया में मुक्तिधाम संरक्षण समिति के संदेशो को वायरल कर प्रचार कर रहे हैं समिति के सदस्य

2 min read
Google source verification
मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़े भूमाफिया, अब इनसे मुक्त कराने समिति के सदस्य कर रहे संघर्ष

सक्ती. नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित मरघट भूमि यानि मुक्तिधाम की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने पिछले कई दिनों से मुक्तिधाम संरक्षण समिति के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले मुक्तिधाम संरक्षण समिति का गठन कर मुक्तिधाम की भूमि 10 एकड़ 40 डिसमिल का सीमांकन कराने समिति के अध्यक्ष संजय रामचंद्र एवं सचिव राजेश शर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती इंद्रजीत बर्मन को ज्ञापन सौंपा था।

वही अनुभागीय अधिकारी राजस्व इंद्रजीत बर्मन ने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार सहित चार अन्य पटवारियों का दल गठित किया है। इसके लिए सीमांकन की तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। अब चूंकी सीमांकन के लिए मात्र 2 दिवस का समय बचा है, ऐसे में मुक्तिधाम संरक्षण समिति के द्वारा बैनर पंपलेट से प्रचार प्रसार तथा डीजे साउंड सिस्टम से लोगों को जागरूक करने एवं मुक्तिधाम की मुक्ति के संघर्ष में सहयोग करने प्रचार तेज कर दिया है।

Read More : देखरेख के अभाव में दम उखड़ रहा इस गार्डन का, छह माह भी नहीं चल सकी बोटिंग, पानी नहीं डालने से पौधे भी सूखे

इस संबंध में समिति के अध्यक्ष संजय रामचंद्र का कहना है कि सक्ती में मरघट भूमि 10 एकड़ 40 डिसमिल में स्थित है एवं हमारी लड़ाई उक्त जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने लड़ी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी मांग को व्यापक जन समर्थन प्राप्त है और यह आने वाले सैकड़ों वर्षो के लिए आम आदमियों के हित को ध्यान में रखकर किया गया है।

इधर समिति के अन्य सदस्यों ने सोशल मीडिया में मुक्तिधाम संरक्षण समिति के संदेशो को वायरल कर प्रचार कर रहे हैं। जहां सोशल मीडिया में मुक्तिधाम संरक्षण समिति ग्रुप के कमेंट सुनने एवं देखने लोगों में व्याकुलता देखी जा रही है, वही अब सभी कहने लगे हैं कि मुक्तिधाम जैसे जमीन को जिन्होंने भी अपने कब्जे में ले रखा है या अपने नाम में चढ़ा रखा है उन्हें शासन को वापस कर देनी चाहिए। इधर सभी वार्डों में मुक्तिधाम संरक्षण समिति के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करने से इस मांग को लेकर जागरूकता बढ़ी है। वही लोगों का कहना है कि मुक्तिधाम संरक्षण समिति के द्वारा उठाए गए कदम जनहित में है एवं इस तरह की मांग का हम स्वागत करते हैं।
प्रशासन की टीम भी रहेगी अलर्ट
सक्ती के अति महत्वपूर्ण मुक्तिधाम संरक्षण समिति द्वारा उठाए गए मरघट भूमि को मुक्त कराने के अभियान पर प्रशासन ने अपनी नजरें जमा ली है एवं सीमांकन दिवस के दिन माहौल किसी तरह से बिगड़े मत इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। सूत्रों का कहना है कि प्रशासन जहां मुक्तिधाम संरक्षण समिति से शांति बनाए रखने अपील करेगी, वही आम जनता से भी शांतिपूर्वक ढंग से सीमांकन कार्यवाही को पूर्ण कराने सहयोग की अपेक्षा रखी गई। हालांकि संरक्षण समिति के द्वारा पहले से ही यह आश्वस्त कर दिया गया है। कि सीमांकन दिवस को संरक्षण समिति के सदस्य एवं आम नागरिक शांति बनाए रखेंगे। वही नागरिकों को भी विश्वास है कि सीमांकन निष्पक्ष ढंग से पूर्ण की जाएगी।