
घटिया निर्माण की हद है... छड़ की जगह बांस बल्ली लगाकर कर दी नाली की स्लैब ढलाई
जांजगीर-चांपा. सूचना मिलने पर नपा के उप अभियंता वहां पहुंचे और जब नाली के ऊपर की गई ढलाई को तुड़वाया तो उनकी भी आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि छड़ का नामोंनिशान नहीं था और बांस बल्ली और लकड़ी का डंठल के सहारे ही ढलाई कर दी थी। इस पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और काम पर रोक लगाई गई।
गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक १४ में सीसी रोड और नाली निर्माण का काम वासु कंस्ट्रशन को दिया गया है। इसमें हरदेव टंडन के घर से कमल बघेल के मकान तक ४.६३ लाख की लागत से सीसी सड़क और फूलचंद टंडन से हरदेव टंडन के घर होते हुए दुर्गेश टंडन तक १६० मीटर ५.७९ लाख रुपए से नाली निर्माण कार्य होना है। इसमें सड़क का काम हो चुका है और नाली का निर्माण चल रहा है। जिसमें सोमवार को नाली के ऊपर स्लैब ढलाने के लिए छड़ की बजाए बांस-बल्ली लगाकर ढलाई की जा रही थी। मोहल्लेवासियों को इसकी जानकारी हुई तो आपत्ति जताई और विरोध किया।
वीडियो में दिखी ठेकेदार की दबंगई
छड़ की जगह बांस-बल्ली के सहारे नाली का स्लैब बनाने की बात जब मोहल्ले के लोगों ने पता चली तो आक्रोशित हो गए। कुछ लोगों ने इसका विरोध बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसमें मोहल्ले के लोग घटिया काम को लेकर आक्रोश दिखा रहे हैं। इस दौरान ठेकेदार अजीत पटेल भी है जो उप अभियंता के सामने ही स्पष्ट कहते दिख रहा है चाहे कोई भी आए जाए, मैं नहीं बनाऊंगा, चाहे ब्रम्हा आ जाए, मेरा १६० मीटर काम हो गया, फिर अपशब्दों का प्रयोग किया। जिस पर ठेकेदार को उप अभियंता के द्वारा जमकर फटकार लगाई गई तब ठेकेदार के द्वारा गलती होने की बात भी स्वीकारी।
मेरे वार्ड में नाली निर्माण का काम स्तरहीन होने की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने की थी। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह काम किया जा रहा है। इसकी लिखित में शिकायत सीएमओ से की जा रही है। साथ ही परिषद की बैठक में उक्त कंस्ट्रशन को आगे भविष्य में नपा का कोई भी काम नहीं देने और भुगतान रोकने संबंधित पर प्रस्ताव लाएंगे।
आशुतोष गोस्वामी, नपा उपाध्यक्ष
उपअभियंता के द्वारा जांच करने पर मोहल्लेवासियों की शिकायत सही मिली है। स्तरहीन कार्य को तोड़कर पुन: नए सिरे से निर्माण कार्य करने ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है।
चंदन शर्मा, सीएमओ
Published on:
14 Feb 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
