
सावधान: 20 हजार से ऊपर के बकायादारों का कटेगा बिजली कनेक्शन
जांजगीर-चांपा। CG News : विद्युत विभाग अब पूरी तरह से बकायादारों पर सख्ती से कार्रवाई के मूड में है। इसके तहत जल्द ही जिले में सघन विद्युत विच्छेदन अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें 20 हजार से अधिक बकायादारों का सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। बिजली बिल बकायादारों पर विद्युत वितरण कंपनी की गाज कभी भी गिर सकती है। इसके लिए संभाग के सभी एई, जेई से लेकर अन्य अधिकारी की टीम शहर की खाक छानेंगी।
ज्ञात हो कि बिजली विभाग के ढिलाई बरतने के कारण जिले में बिजली बिल का बकाया 286 करोड़ जा पहुंचा है। बकायादार बिजली बिल पटाने को लेकर तैयार ही नहीं हैं। बिजली विभाग तब तक खामोश बैठा रहा, अब विभाग वसूली के लिए न केवल जाग उठा है, बल्कि सख्त रवैया भी अपनाने के लिए अभियान चलाएगा। शुरूआती चरण में सभी बकायादारों को बिजली विभाग द्वारा समझाइश दी गई। समझाइश के बाद भी बिल पटाने को लेकर ये लोग तैयार नहीं हुए। इसके बाद विभाग 20 हजार से अधिक बकायादारों की सूची तैयार कर ली है। नैला जोन में 250 ऐसे 20 हजार से अधिक बकायादार हैं।
इसकी वसूली के लिए विद्युत विभाग जल्द विशेष अभियान का शुभारंभ करने जा रहा है। इसमें जिले के 20 हजार से अधिक बकायादारों को पहले समझाइश दी जाएगी, इसके बाद सीधे लाइन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में संभाग के एई, जेई से लेकर अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ये शहर में सूची लेकर घर-घर दस्तक देंगे। अब वसूली की लंबी प्रक्रिया अपनाने के बजाय ऑन द स्पॉट फैसला किया जाएगा। पहले दिन नैला जोन से शुरू की जाएगी। नैला जोन में कुल 9 करोड़ 52 लाख 22 हजार 51 रुपए का बकाया है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद फिर अकलतरा, चांपा, शिवरीनारायण, सक्ती शहर, डभरा में अभियान चलेगा।
कनेक्शन जोड़ने पर 138 की होगी कार्रवाईएई सौरभ कश्यप ने बताया कि सामान्य बकायादारों की कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। 50 हजार से ऊपर बकायादारों का कनेक्शन काटा जा चुका है। अब 20 हजार से ऊपर बकायादारों का कनेक्शन काटा जाएगा। इसके अलावा कनेक्शन काटने की कार्रवाई जो चुकी है, वो अगर दोबारा जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तो उस पर भी धारा 138 की कार्रवाई की जाएगी।
जिले में कुल बकाया
- 286 करोड़
- नैला जोन में कुल बकाया
- 9 करोड़ 52 लाख
Published on:
27 Oct 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
Big Breaking News: कांग्रेस विधायक गिरफ्तार… इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर, जानें मामला

