
टिकट मिलने से पहले ही कांग्रेस के इस नेता ने छोड़े पटाखे, मनाया जश्न
जैजैपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के ऐलान होने के बाद से ही विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी टिकट के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना प्रारंभ भी कर दिया है, लेकिन जैजैपुर विधानसभा में स्थिति कुछ अलग ही है। जहां भाजपा ने जिले के छ: विधानसभा में से पांच विधानसभा में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन जिले के एक मात्र जैजैपुर विधानसभा में अभी तक बीजेपी अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। जिससे भाजपा सहित कांग्रेस पार्टी दोनों के कार्यकर्ताओं में टिकट की उम्मीदवारी करने वालों में बेचैनी होने लगी है और टिकट के लिए रायपुर सहित दिल्ली तक अपनी अपनी ताकत आजमाने में लगे हुवे है।
इन सबके बीच जैजैपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से बतौर प्रत्याशी अपने टिकट के लिए दावेदारी पेश करने वाले नेताओं में एक अनिल चंद्रा ने आज अपनी टिकट तय होने की खबर मिलते ही अपने समर्थकों सहित स्वयं ही रैली डीजे के साथ अपने गांव की मनका दाई मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुँच गये। जबकि गौर करने वाली बात अभी तक कांग्रेस पार्टी ने प्रथम चरण के 18 प्रत्याशियों के अलावा दूसरे चरण के चुनाव के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवारों की नामों का अधिकृत घोषणा नहीं किया है।
आज जिस प्रकार से जैजैपुर के एक कांग्रेस के नेता अनिल चंद्रा ने अपने समर्थकों के साथ जिस तरह टिकट तय होने की बात पर जश्न मनाने का वीडियो सामने आया है। उसे देखकर कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी की बू नजर आ रही है, साथ ही जो अन्य उम्मीदवार टिकट की आस लगाए बैठे हैं। ऐसे नेताओं के मन में भी निराशा हो गई है।
मैं अभी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव सम्बंधित बैठक में आई हूं, जहां तक जिले में पार्टी की प्रत्याशी घोषणा होने की बात है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है- रश्मि गबेल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
अभी तक जैजैपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। मुझे भी भोथिया में रैली के बारे में जानकारी मिली है। इसकी पता लगाएंगे -अमर सिंह बनाफर, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर।
Published on:
28 Oct 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
