
एक ही दिन जिले के छह दुकानों में खाद्य विभाग की दबिश से व्यवसायियों में हड़कंप
जांजगीर-चांपा. खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों की टीम इन दिनों त्योहारी सीजन में बेहद सक्रिय नजर आ रही है। शनिवार को एक ही दिन जिले के छह दुकानों में दबिश देकर खाद्य सामाग्री का सेंपल लिया है। खाद्य सामग्री को टेस्ट के लिए रायपुर स्थित लैब भेजा गया है। खाद्य सामाग्री के सेंपलिंग की इस कार्रवाई को लेकर जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।
खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों की टीम में डीके देवांगन, अजीत बघेल, अर्पणा आर्य और केके तरुण की टीम ने एक ही दिन शनिवार को शिवरीनारायण के केशरवानी होटल एवं भोजनालय में छापेमारी कर खोवा बर्फी का सेंपल लिया है। यहीं के एक अन्य होटल भिखारी होटल से सेड़ा का सेंपल लिया है। वहीं बादल होटल सक्ती से भी पेड़े का सेंपल लिया गया है।
इसी तरह गर्ग फ्लोर मिल सक्ती से गेहूं आटा का सेंपल लिया है। इसी तरह केशरवानी होटल चांपा से कलाकंद का सेंपल लेकर व्यवसायियों को सकते में ला दिया है। इसके अलावा टीम ने जनप्रिय होटल नवागढ़ में छापेमारी कर खोवा बर्फी का सेंपल को रायपुर के लैब भेजा है।
... तो होगी बड़ी कार्रवाई
खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने व्यवसायियों को बताया कि यदि खाद्य सामाग्री अमानक या मिसब्रांड पाया गया तो व्यवसायियों के खिलाफ जुर्माना हो सकता है। जुर्माने की राशि नहीं पटाने पर उनके खिलाफ कोर्ट में केस चलेगा और व्यवसायियों को अधिकतम दो वर्ष की सजा का भी प्रावधान हो सकता है।
Published on:
28 Oct 2018 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
