30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसान नहीं इन सीटों पर जीत दर्ज करना, 2018 में हुआ था ये उलटफेर, अब 2023 में बनेगा नया रिकॉर्ड

CG Election 2023 : सबसे ज्यादा अंतर से सक्ती सीट से डॉ. चरणदास महंत तो सबसे कम कम अंतर से अकलतरा सीट से सौरभ सिंह ने जीत दर्ज की थी...

2 min read
Google source verification
cg_election_2023_news.jpg

cg election 2023 : 2018 के विधानसभा चुनाव में जांजगीर-चांपा जिले के छह सीटों में से दो-दो सीटों पर कांग्रेस, भाजपा और बसपा तीनों ही दलों को जीत मिली थी। इसमें सबसे ज्यादा अंतर से सक्ती सीट से डॉ. चरणदास महंत तो सबसे कम कम अंतर से अकलतरा सीट से सौरभ सिंह ने जीत दर्ज की थी। सक्ती सीट में जीत-हार का अंतर 30 हजार 46 वोटों का था जबकि अकलतरा सीट में जीत-हार का यह अंतर 1854 का रहा।

सक्ती सीट में कांग्रेस तो अकलतरा सीट में बीजेपी को जीत मिली थी। बड़े अंतर से जीत के लिहाज से दूसरे नंबर पर जैजैपुर सीट से बसपा के केशव प्रसाद चंद्रा रहे। उन्हें 64 हजार 774 वोट मिले थे। वे 21हजार 687 मतों के अंतर से जीते थे। हार-जीत के अंतर के तीसरे नंबर पर चंद्रपुर सीट रही थी। यहां कांग्रेस को जीत मिली थी जिसमें रामकुमार यादव को 51717 वोट मिले थे। इस तरह 4418 वोटों के अंतर से जीते थे।


चौथे नंबर पर जांजगीर-चांपा सीट रही थी। यहां बीजेपी के नारायण चंदेल को 54040 वोट मिले थे। वे 4188 मतों से जीते थे। जीत-हार के अंतर के क्रम में पामगढ़ सीट पांचवे नंबर पर रही। यहां बसपा की इंदू बंजारे ने 3061 अधिक वोट पाकर जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 50129 वोट मिले थे। सबसे कम वोटों के अंतर में जीत अकलतरा सीट में देखने को मिली थी। बीजेपी के सौरभ सिंह ने 1854 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 60502 वोट मिले थे।

तीनों दलों में आपस में बंट गई थी दो-दो सीटें

2018 के विस चुनाव में तीनों ही प्रमुख दलों में दो-दो सीटें बंट गई थी। कांग्रेस को सक्ती और चंद्रपुर सीट से जीत मिली थी तो बीजेपी को जांजगीर-चांपा और अकलतरा सीट से। बसपा को जैजैपुर और पामगढ़ सीट से जीत मिली थी। जिले की छह सीटों में से दो-दो तीनों पर तीनों ही दलों ने कब्जा जमाया था।

हालांकि इस विधानसभा में यह तस्वीर पूरी तरह से बदल गई थी क्योंकि इस बार जांजगीर-चांपा जिला से अलग होकर सक्ती नया जिला बन गया है। ऐसे में तीन विधानसभा सीटें सक्ती, जैजैपुर और चंद्रपुर सक्ती जिले में शामिल हो गई है। ऐसे में वर्तमान में जहां जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस किसी भी सीट में नहीं है तो सक्ती जिला में बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं है।


जीत का अंतर

विस जीत का अंतर

सक्ती 30046

जैजैपुर 21687

चंद्रपुर 4418

जांजगीर-चांपा 4188

पामगढ़ 3061

अकलतरा 1854

Story Loader