31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fire Accident: जांजगीर-चांपा में लगी भयानक आग, 8 घंटे तक जलती रही दुकान, मच गया हाहाकार

CG Fire Accident: छत्तीसगढ़ में आगजनी का बड़ा हादसा हुआ है। जांजगीर-चांपा जिले में जूते की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण हो गई।

3 min read
Google source verification
CG Fire Accident

CG Fire Accident: जूते की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण हो गई। दो दमकल व चार गांवों के पानी टैंकर के सहारे 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों का नुकसान हो गया था। बताया जा रहा है कि करीब 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

नगर के नटराज चौक के पास स्थित गोल्डन शू हाउस दुकान के गोदाम में सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे भीषण आ लग गई। आग के कारण दुकान के गोदाम में रखा लाखों का समान जलकर खाक हो गया। गोदाम में लगी आग का कारण गोदाम में रखे इनवर्टर और यूपीएस को ढंककर रखना बताया जा रहा है। जिस वजह से बैटरी गर्म हो गई और आग गोदाम में फैल गई।

यह भी पढ़ें: Fire in shops: कुदरगढ़ धाम के मेला परिसर में लगी भीषण आग, 15 दुकानें जलकर खाक, मौके पर पहुंचीं कैबिनेट मंत्री

CG Fire Accident: इलाके में मच गई अफरा-तफरी

दुकान के मालिक ने जब सुबह 8 बजे दुकान खोला तो उसे जलने की दुर्गंध आई। दुकान मालिक ने आगजनी की जानकारी अपने परिजनों और अपने आसपास के लोगों को दी। आगजनी की सूचना मिलते ही नगर के व्यापारियाें के साथ नागरिक मौके पर पहुंचे और अपने संसाधनों के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश करने में जुट गए।

वहीं आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सुबह 11 बजे केएसके महानदी पॉवर प्लांट का दमकल और अग्निशमन विभाग का दमकल वाहन मौके पर(CG Fire Accident) पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने शाम 4 बजे आग पर काबू पाया।

8 घंटे तक लगी रही फायर ब्रिगेड

आगजनी के कारण दुकान के गोदाम में रखा लाखों का समान जलकर खाक हो गया हैं। आग को बुझाने के लिए दो दमकल वाहन एवं चार गांवों शिवरीनारायण, खरौद, लोहर्सी और घटमड़वा के पानी टैंकरो की सहायता ली गई। आग से निकलने वाले धुएं के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पूरा दुकान आग के धुएं से भर गया। दमकल कर्मी धुएं के कारण दुकान के अंदर नही जा पा रहे थे।

आग पर काबू पाने के लिए दुकान के पीछे की दीवार और बेसमेंट को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया और दमकल कर्मियों द्वारा तलघर गोदाम में लगातार पानी का छिड़काव किया गया। तब कहीं जाकर आग पर (CG Fire Accident) काबू पाया गया। गोल्डन शू के मालिक के अनुसार आगजनी की वजह से व्यापारी को 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ हैं। शिवरीनारायण पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया हैं।

CG Fire Accident: फायर ब्रिगेड की मांग आज तक अधूरी

व्यापारिक नगरी होने के कारण आए दिन दुकानों में आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती रहती है। नगर में लंबे समय से फायर ब्रिगेड की मांग नगर के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा लगातार की जाती रही है। लेकिन इसे विडंबना ही कहे कि आज पर्यंत तक नगर की मांग पूरी नहीं हो पाई है। आज भी नगर फायर ब्रिगेड के लिए अकलतरा और जिला मुयालय पर निर्भर हैं। नगर से जिला मुयालय की दूरी 40 किमी है। जहां से आने में दमकल वाहन को एक से ढेर घंटे का समय लग जाता है। इसके कारण आग विकराल रूप ले लेती है और ज्यादा नुकसान होता है।

समय पर यदि दमकल वाहन की सुविधा लोगों को मिल जाती तो नुकसान को रोका जा सकता है। लेकिन जिमेदार इस दिशा में पहल नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा नगर के लोगो को भुगतना पड़ रहा है। शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया, नगर के नटराज चौक के पास स्थित गोल्डन शू हाउस में सुबह आग लग गई थी। दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका है। आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा हैं।

Story Loader