8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder Case: बेटे का मर्डर कर घर में दफनाया शव, भाई समेत 3 लोग गिरफ्तार, 8 माह बाद ऐसे खुला राज

CG Murder Case: मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम चारपारा के गुम इंसान संदीप भारती पिता स्व. संतोष भारती 30 ग्राम चारपारा का शव जमीन में दफनाने वाले मामले में पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर लिया है।

2 min read
Google source verification
CG Murder Case: खौफनाक मर्डर! बेटे का मर्डर कर घर में दफनाया शव, भाई समेत 3 लोग गिरफ्तार, 8 माह बाद ऐसे खुला राज

CG Murder Case: मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम चारपारा के गुम इंसान संदीप भारती पिता स्व. संतोष भारती 30 ग्राम चारपारा का शव जमीन में दफनाने वाले मामले में पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर लिया है। वारदात को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिए थे। मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार दीपावली त्यौहार के बाद से संदीप भारती गायब था। उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। सूचक अरविंद भारती ग्राम चारपारा की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सूचना तस्दीक कर शव उत्खनन करने एसडीएम के द्वारा टीम बनाई गई। इस दौरान करण भारती निवासी चारपारा को पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना कारित कर शव को अपने नवनिर्माणधीन मकान के कमरे में गड्ढा खोदकर गाड़ देना बताया। शव उत्खनन कार्रवाई पश्चात गवाहों के कथन एवं घटना स्थल निरीक्षण पश्चात मौके पर ही हत्या का मामला दर्ज किया गया।

इसलिए की युवक की हत्या

मृतक की मां सरिता बाई भारती ने बताया कि उसका पुत्र संदीप जुआ खेलने का आदी था। साथ ही जुआ के लिए पैसे नहीं मिलने पर अपनी मां व भाई करण भारती से मारपीट करता था। इससे क्षुब्ध होकर संदीप भारती की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद मकान के कमरा में दफना कर छिपा दिया था।

यह भी पढ़े: Murder Case: अपने ही छोटे भाई की कर दी हत्या, फिर शव को घर में ही दफना दिया… मां ने ऐसे किया मामले का खुलासा

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपी करण भारती अपने कथन में बताया कि 5 दिसंबर की रात 8 बजे मृतक संदीप भारती सोया था। जिसे लोहे की रॉड से उसके गले में वार कर हत्या कर कर दिया। अपने सौतेले पिता रंजीत भारती एवं मां सरिता के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने नवनिर्माणधीन मकान में गड्ढा खोदकर गढ्ढे में दफना दिए। मृतक की मां सरिता द्वारा पुलिस थाना एवं अन्य किसी को बताने से मना करने पर किसी को नहीं बताई थी।

नाम आरोपी (सभी निवासी चारपारा)

  1. करण भारती पिता स्व. संतोष भारती 28,
  2. रंजीत शर्मा उर्फ रंजीत भारती पिता देवानंद 49
  3. सरिता भारती पति स्व. संतोष भारती 45