7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 77 लाख के नाला निर्माण में अतिक्रमण बाधा, हटाने प्रशासन ने 30 को थमाया नोटिस, जानें पूरा मामला

CG News: बीटीआई चौक से नहरिया बाबा मंदिर तक 77 लाख रुपए की लागत से नाला का निर्माण होना है। इस कार्य के लिए नगरपालिका के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को वर्कऑर्डर जारी कर दिया है...

2 min read
Google source verification
7 प्रधानपाठक सहित 44 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, इस लापरवाही के चलते हुई कड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

CG News: बीटीआई चौक से नहरिया बाबा मंदिर तक 77 लाख रुपए की लागत से नाला का निर्माण होना है। इस कार्य के लिए नगरपालिका के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को वर्कऑर्डर जारी कर दिया है मगर निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

निर्माण कार्य शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण है जिसके लिए नपा ने 30 से ज्यादा लोगों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस थमाया है। साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि स्वयं से अपना कब्जा हटा ले नहीं तो फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। हालांकि नोटिस का असर अब तक देखने को नहीं मिल रहा है। नोटिस जारी हुए 10 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है।

इधर नगरपालिका के अफसरों का कहना है कि नाला निर्माण को लेकर लेबलिंग, ले-आउट समेत अन्य प्रक्रिया लगभग हो चुकी है। एक-दो दिन में ही एक ओर से नाला का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। जहां अतिक्रमण हुआ है और कब्जा नहीं हटा रहेगा तो जरूरत पड़ने पर राजस्व और पुलिस विभाग की मदद से अतिक्रमण हटाने की सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। नाला का निर्माण होने से लोगों को ही फायदा होगा। जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी।

तीन बार कब्जा हटाने हो चुका प्रयास

बता दें, नहरिया बाबा मंदिर मार्ग में अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार प्रयास किया जा चुका है। सिंचाई विभाग के द्वारा भी कई बार प्रयास किया जा चुका है लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि एक बार सख्ती दिखाते हुए कई मकानों के सामने का अहाता तोड़ा गया था परन्तु इसके बाद अभियान ठप पड़ गया। अब नाला निर्माण में यही परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़े: CG Murder Case: खौफनाक मर्डर! बेटे का मर्डर कर घर में दफनाया शव, भाई समेत 3 लोग गिरफ्तार, 8 माह बाद ऐसे खुला राज

पूर्व में बने नाला के स्थान पर होगा निर्माण

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय जांजगीर में मुख्य नहर से लगे इलाकों में बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या विकराल हो जाती है। सालों से यह समस्या बनी हुई है लेकिन इसका निदान नहीं हो पाया है। इसके लिए करीब दस-बारह साल भी नाला का निर्माण कराया गया था लेकिन नाला का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। बीटीआई से लेकर बीडी महंत उपनगर वार्ड के मुहाने तक ही निर्माण हुआ, इसके आगे काम अधूरा छोड़ दिया गया।

ऐसे में लाखों की लागत से बना नाला कौड़ी काम नहीं आया। इधर नाला के ऊपर ही लोगों ने घर-मकान निर्माण का निर्माण कर लिया है। पुराना नाला कई जगहों पर जमीदोंज हो चुका है। अब उसी स्थान पर नए सिरे से नाला का निर्माण होना है।

नाला निर्माण का कार्य एक-दो के भीतर शुरू हो जाएगा। लेबलिंग, ले-आउट समेत अन्य प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। जिन स्थानों पर अतिक्रमण हुआ है, संबंधितों को कब्जा हटाने नोटिस जारी किया जा चुका है। कुछ लोग कब्जा हटाने भी लगे हैं। नहीं हटाने की सूरत पर सख्ती से कब्जा हटाने कार्रवाई करेंगे। - प्रहलाद पांडेय, सीएमओ जांजगीर-नैला