
CG Board Exam 2024 : बोर्ड परीक्षा की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी अब शुरू हो गई है। शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम हायर सेकंडरी स्कूल तालदेवरी, अफरीद और सरहर को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं बाराद्वार के तीन परीक्षा केंद्र सशिमं हायर सेकेंडरी स्कूल, बालक हायर सेकंडरी स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बाराद्वार को सक्ती जिले में शामिल किया गया है।
इस तरह जांजगीर-चांपा जिले में कुल 71 परीक्षा केंद्रों में दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जांजगीर-चांपा जिले में इस बार 46 हजार 685 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 26 हजार 497 छात्र शामिल हैं तो वहीं हायर सेकेंडरी में 20 हजार 188 छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाएंगे।
Updated on:
03 Feb 2024 03:48 pm
Published on:
03 Feb 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
