
ओपन स्कूल की अप्रैल महीने में होने वाली छह पेपर का टाइम टेबल बदला, ये है वजह...
जांजगीर-चांपा. लोकसभा की तारीखों का ऐलान होने से ओपन स्कूल की परीक्षाएं की टाइमिंग चुनाव की तारीख से टकरा गई है। इसको लेकर ओपन स्कूल की अप्रैल महीने में होने वाली छह पेपर का टाइम टेबल बदल दिया गया है। अब यह परीक्षाएं लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो जाने के बाद नए समय सारणी पर होगी। बदले गए पेपर की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा मतदान की तारीख आने के बाद मार्च-अप्रैल में होने वाले परीक्षाओं की टाइमिंग पर असर पड़ा है। ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी। इसकी समय सारणी जनवरी में जारी की गई थी। 16 अप्रैल को परीक्षा खत्म होने वाली थी, लेकिन अब यह परीक्षा तीन मई तक होगी।
लोकसभा चुनाव की वजह से छह परीक्षाओं की तारीख बदली है। ओपन स्कूल के अफसरों का कहना है कि मतदान से एक-दो दिन शिक्षकों की चुनावी ड्यू्टी लग जाएगी। इस दौरान परीक्षा का आयोजन करना मुश्किल होगा। इसलिए कुछ पर्चे की तारीख बदली गई है। इसमें शुरूआत के पेपर तो पुराने तिथियों में ही होंगे लेकिन अप्रैल महीने में 9, 10, 11, 12, 15 और 16 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित की गई है। इसके तहत 9 अप्रैल को होने वाल दसवीं की परीक्षा अब 27 अप्रैल को होगी। बारहवीं के तहत 10 अप्रैल को होने वाला पेपर अब 29 अप्रैल को होगा। 11 अप्रैल की परीक्षा 30 अप्रैल, 12 की परीक्षा 1 मई, 15 अप्रैल की परीक्षा 2 मई और 16 अप्रैल को होने वाला पेपर अब तीन मई को होगा। परीक्षा सुबह 8 से 11.30 बजे तक होगी। लोकसभा चुनाव के तहत राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे। पहला चरण 11 को होगा, फिर 18 और 23 मई मतदान होगा।
जिले में 10 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
ओपन स्कूल की दसवीं.बारहवीं परीक्षा के लिए इस बार करीब दस हजार छात्रों ने आवेदन किया है। इसके लिए जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शाउमावि क्रमांक एक जांजगीर, शामउवि बलौदा, शाउमावि बुडग़हन शा.बालक उमावि चांपा, शाआदर्श उमावि सक्ती, शामहामाया उमावि पामगढ़, शाउमावि डभरा, शाउमावि मालखरौदा, शाबाउमावि जैजैपुर, शाकउमावि अकलतरा, शाउमावि शिवरीनारायण, शाउमावि कोटमी, शाउमावि फगुरम, शाकउमावि जैजैपुर, शाबहुउमावि क्रमांक 2 जांजगीर, शाउमावि आमनदुला और शाउमावि टुण्ड्री डभरा शामिल है।
-ओपन की परीक्षा तय तारीखों में ही शुरू होंगी, लेकिन कुछ विषयों के पेपर के समय सारिणी में संशोधन किया गया है। समय सारिणी जारी कर दी गई है- केएस तोमर डीईओ जांजगीर-चांपा
Published on:
12 Mar 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
