31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉटरी के लालच में आई कॉलेज की प्राचार्य, 16 लाख 82 हजार गंवाई, पढि़ए खबर…

शिवरीनारायण पुलिस ने प्राचार्य की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification
लॉटरी के लालच में आई कॉलेज की प्राचार्य, 16 लाख 82 हजार गंवाई, पढि़ए खबर...

जांजगीर-चांपा. एक करोड़ की लॉटरी के लालच में फर्जी कॉल के झांसे में आकर शिवरीनारायण महंत लाल दास कालेज की प्राचार्य मंजुला शर्मा 16 लाख 82 हजार रुपए अपनी जेब से गवां बैठीं। वह लाटरी लगने के झांसे में आ गई थी और उनके मोबाइल में फर्जी काल आता रहा। जिसके झांसे में आकर वह रकम लुटाती रहीं। कई दिनों बाद भी जब उसके हाथ में लाटरी नहीं लगी तो थक हारकर थाना पहुंची। शिवरीनारायण पुलिस ने प्राचार्य की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

मोबाइल से फर्जी कॉल आने के झांसे में आम लोग तो आ ही रहे हैं, लेकिन पढ़े लिखे लोग भी झांसे में आ जाए तो जग आश्चर्य होता है। जबकि आए दिन इस तरह घटनाओं में लगातार एफआईआर दर्ज हो रहे हैं। मीडिया में इस इन खबरों को लेकर अलर्ट किया जा रहा है। पुलिस जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसके बाद भी पढ़े लिखे लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला शिवरीनारायण में सामने आया है। जिसमें महंत कालेज की प्राचार्य मंजुला शर्मा ऐसे ही फर्जी काल के झांसे में आ गई।

Read More : सड़क निर्माण के लिए मैदान का सीना कर दिया छलनी

दरअसल कुछ दिन पहले उनके मोबाइल में एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि उनकी लाटरी में एक करोड़ का इनाम लगा है। इसके एवज में उन्हें एक करोड़ के चेक लेने से पहले उन्हें कुछ रकम कंपनी के खाते में जमा करना होगा। बाकायदा प्राचार्य के मोबाइल में चेक की तस्वीर दिखाई जा रही थी। जिसमें प्राचार्य के नाम से एक करोड़ का फर्जी चेक काटा गया था। फर्जी चेक को पाने के एवज में महिला प्राचार्य तथाकथित बैंक अकाउंट में लगातार कई किस्तों में 16 लाख 82 हजार रुपए का भुगतान करती रही।

आखिरकार उन्हें आभास हो गया कि जो चेक उनके नाम से बताया जा रहा है वह फर्जी है। आखिरकार वह मामले की रिपोर्ट लिखाने सोमवार को थाना पहुंच गई। पुलिस ने प्राचार्य मंजुला शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस जल्द इस मामले में आरोपियों को पकडऩे का दावा कर रही है।