30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार बदले गए सिटी कोतवाली प्रभारी

काफी लंबे समय से विवादों में रहे सिटी कोतवाली प्रभारी उमेश साहू को आखिरकार एसपी ने बदल ही दिया है। उनकी काफी शिकायतें थी। शहर में कानून व्यवस्था न बना पाने का आरोप था। जिसके चलते एसपी ने उनका तबादला अकलतरा थाना कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आखिरकार बदले गए सिटी कोतवाली प्रभारी

आखिरकार बदले गए सिटी कोतवाली प्रभारी

जांजगीर-चांपा। अब वे अकलतरा का कमान सम्हालेंगे। उनके स्थान पर लाइन में तैनात लखेश केंवट को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी पहले भी निभा चुके हैं। कोरोना काल के समय शहर में उनके द्वारा अच्छी पुलिसिंग की गई थी। इसके बाद उनका तबादला अकलतरा थाने में किया गया था। वहीं अकलतरा थाना प्रभारी ओपी कुर्रे का बिलासपुर में स्थानांतरण होने से फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। ऊपर से आदेश आने के बाद उन्हें जांजगीर चांपा जिले से बिलासपुर के लिए रिलीव करेंगे। वहीं नैला चौकी प्रभारी रीना कुजूर को महिला सेल के अलावा महिला परामर्श केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अकलतरा थाने में पदस्थ एसआई गजालाल चंद्राकर को नैला चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सहायक उप निरीक्षक सियाराम यादव को चौकी नैला से अकलतरा भेजा गया है।
एक साल से अधिक समय तक जमे थे कोतवाली में
सिटी कोतवाली उमेश साहू का विवादों से पुराना नाता रहा है। जबसे वे जांजगीर चांपा जिले में पदस्थ हैं हमेशा लॉ-एंड-आर्डर की स्थिति निर्मित किए है। सबसे पहले जब मालखरौदा थाने में पदस्थ थे तो वहां जाति संबंधित विवाद के मामले में थाने का घेराव हो गया था। इसके बाद उन्हें जब मुलमुला में पदस्थ किया गया तो उनका एक आरक्षक से विवाद हो गया और आरक्षक के साथ हाथा पाई हो गई थी। इसके बाद चांपा में भी कई तरह विवाद के बाद सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई थी। सिटी कोतवाली में भी किसी से अच्छी ट्यूनिंग नहीं थी।