
शहर लॉकडाउन, इसके बाद भी तीन-तीन सवारी के साथ फर्राटे मार थे युवक, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
जांजगीर-चांपा. शहर में लॉक डाउन है। यानि लोगों को घर से निकलना मना है, आवश्यक सामानों की खरीदी के लिए समय भी निर्धारित किए गए हैं साथ ही बेवजह घूमने पर रोक है। इतना ही नहीं एक बाइक में सिर्फ एक व्यक्ति के बैठने की ही अनुमति है। इसके बाद भी कई लोग तीन सवारी के साथ फर्राटे भर रहे थे। पुलिस ने 26 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है।
पुलिस ने दो दिन के भीतर ऐसे 26 वाहन चालकों को सबक सिखाया है और लोगों की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। ऐसे वाहन चालकों से 10 हजार 400 रुपए समन शुल्क वसूल लिया है। वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि वे तीन सवारी वाहन ना चलाएं, नहीं तो इसी तरह समन शुल्क वहन करना पड़ेगा। पुलिस लोगों को समझाइश दे रही है कि जरूरी कामों के लिए जो समय निर्धारित किए गए हैं, उसी समय बाहर निकलें, बेवजह बाहर घूमने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
26 Mar 2020 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
