26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- छह माह पहले बने सीसी रोड का उखडऩे लगा दम, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

ग्रामवासियों ने सरपंच व कार्य की देखरेख कर रहे सरपंच पति से इस संबंध में पहल करने की बात कही, लेकिन दोनों ने ही निर्माण की ओर से आंखे मूंदे रखी।

2 min read
Google source verification
छह माह पहले बने सीसी रोड का उखडऩे लगा दम, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

छह माह पहले बने सीसी रोड का उखडऩे लगा दम, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. गांवों में विकास कार्य के लिए सरकार खुले हाथ से पैसे बांट रही है, लेकिन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि व जनपद के अधिकारी बट्टा लगाने से नहीं चूक रहे। कुछ ऐसा ही मामला मालखरौदा जनपद के ग्राम पिरदा में देखने मिल रहा है, जहां छह माह पहले बना सीसी रोड उखडऩे लगा है। इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और गांव के जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

ग्राम पंचायत पिरदा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां छह माह पहले सीसी रोड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया था, तब ही निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठना चालू हो गया था। ग्रामवासियों ने सरपंच व कार्य की देखरेख कर रहे सरपंच पति से इस संबंध में पहल करने की बात कही, लेकिन दोनों ने ही निर्माण की ओर से आंखे मूंदे रखी। बताया जा रहा है कि सीसी रोड छह माह में ही जगह-जगह से उखडऩे लगा है। कई जगहों पर दरारें आ गई है और सड़क टूटने लगी है। जिस ढंग से सीसी रोड उखडऩे लगा है, उसको देखते हुए नहीं लगता कि यह बारिश तक टिक पाएगा। बारिश के दौरान सीसी रोड के पूरी तरह से उखडऩे की बात ग्रामीण कर रहे हैं।

Read More : Breaking : किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे ये युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर खूब धुना और फिर कर दिया पुलिस के हवाले
गांव में चार जगहों पर सीसी रोड का निर्माण किया गया है, लेकिन सभी की स्थिति कमोबेश एक सी है। सभी सड़कें उखडऩे लगी है। वहीं सड़क के अगल-बगल मिट्टी फिलिंग भी नहीं की गई है, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने इस संबंध में अपनी शिकायत जनपद कार्यालय तक पहुंचाई है, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण सरपंच का हौसला बुलंद है। ग्रामीणों ने सरपंच पर यहां तक आरोप लगाया कि सीसी रोड के निर्माण समय किसी अधिकारी ने गांव में झांकने तक की जहमत नहीं उठाई थी और सरपंच द्वारा ही दिए गए कागजात के आधार पर भुगतान किया गया है। इसी तरह 14वे वित्त आयोग के मद से मिली राशि का उपयोग होना जिन कार्यों में बताया गया हैए वह कार्य ग्राम में हुआ ही नहीं है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

जनपद सदस्य ने जताया आक्रोश
क्षेत्र के जनपद सदस्य फुलेश्वर चंद्रा ने बताया कि पिरदा में बने घटिया सीसी रोड को लेकर अधिकारियों के साथ सरपंच से कई बार बात हुई है, लेकिन घटिया निर्माण पूरा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी बैठक में मामला उठाया जाएगा। साथ ही गांव में हुए अन्य निर्माण की भी जांच कराने बैठक में प्रस्ताव पारित कराया जाएगा।

शौचालय निर्माण में भी गड़बड़ी
ग्रामीणों व जनपद सदस्य ने पिरदा के सरपंच व सचिव पर शौचालय निर्माण में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। पहले तो शौचालय के लिए अपने लोगों के नाम प्रस्तावित करने तथा बाद में भुगतान के समय लोगों को परेशान करने की बात कही गई है। सरपंच द्वारा शौचालय निर्माण के एवज में राशि लेने का आरोप भी लगाया गया है। इसी तरह गांव में साफ.सफाई को लेकर भी लापरवाही बरतने तथा इस मद से हजारों रुपए बगैर कार्य कराए आहरण करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है।

-गांव में बने सीसी रोड का निर्माण पूर्व सचिव के कार्यकाल का है। निर्माण को लेकर कुछ नहीं कह सकता-भवानी भारद्वाज, सचिव

-पिरदा में बने सीसी रोड का मामला जनपद की बैठक में उठाया जाएगा। इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी-फुलेश्वर चंद्रा, जनपद सदस्य