26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रीम प्वाइंट के कर्मचारियों ने खुलेआम की गुंडागर्दी, मारपीट में तीन युवक गंभीर

गुंडागर्दी से परेशान ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार की शाम को कोतवाली का घेराव कर दिया।

2 min read
Google source verification
ड्रीम प्वाइंट के कर्मचारियों ने खुलेआम की गुंडागर्दी, मारपीट में तीन युवक गंभीर

ड्रीम प्वाइंट के कर्मचारियों ने खुलेआम की गुंडागर्दी, मारपीट में तीन युवक गंभीर

जांजगीर-चांपा. जांजगीर के होटल ड्रीम प्वाइंट के कर्मचारियों ने जोबी मोहल्ले में खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए गांव के लोगों के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

गौरतलब हो कि होटल ड्रीम प्वाइंट के कर्मचारी पीथमपुर रोड जोबी में किराए के मकान में निवास करते हैं। उनके द्वारा आए दिन खुलेआम उत्पात मचाई जाती है। इसके चलते मोहल्ले के लोग परेशान हैं। इनकी गुंडागर्दी से परेशान ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार की शाम को कोतवाली का घेराव कर दिया। घेराव के बाद पुलिस सख्त हुई और तीन नामजद सहित २८ आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : बाइक चालक के गड्ढे में गिरने से मौत, आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एसपी आवास को घेरा
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शहर के नामी होटल ड्रीम प्वाइंट के कर्मचारियों की टोली जोबी मोहल्ले में किराए के मकान में निवास करते हैं। बताया जा रहा है कि होटल में तकरीबन ६० से ६५ कर्मचारी काम करते हैं जो शहर के अलग अलग ठिकाने में किराए के मकान में रहते हैं। तकरीबन ३० कर्मचारी जोबी के मकान में किराए में रहते हैं। इनके द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी की शिकायत आम हो चुकी है।

जोबी के ग्रामीणों ने बताया कि वे होटल से छूटने के बाद शराब पीकर गांव पहुंचते हैं और गाली गलौच करते हुए घर पहुंचते हैं। इनकी दादागीरी को लेकर मोहल्लेवासी परेशान हैं। हर बार की तरह रविवार की शाम वे होटल से काम निपटाकर घर पहुंचे और शराब की नशे में आसपास के लोगों को गाली गलौच करने लगे।

उन्हें ग्रामीणों ने गाली गलौच करने मना किया, लेकिन वे नहीं माने और उल्टे ग्रामीणों पर हावी होकर उनसे से गाली गलौच करने लगे। इनकी बदमाशी को लेकर ग्रामीण एकजुट हुए और पलटवार करने की कोशिश की तब होटल के कर्मचारी धोनी जायसवाल, मोनू अनिल सहित २५ युवक लाठी डंडे सहित अन्य हथियार लेकर मोहल्ले की ओर निकले और दीपक कश्यप, पिता अयोध्या (१७) पंकज कश्यप पिता अशोक (१७) सहित अन्य युवकों के घर के अंदर घुसकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। सभी युवकों ने जोबी गांव में जमकर उत्पात मचाया।

तकरीबन आधे घंटे तक गांव में इनकी खुलेआम गुंडागर्दी चलती रही। इसके बाद ग्रामीण एकजुट हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने धोनी जायसवाल, मोनू एवं अनिल सहित २८ लोगों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया है।