
वार्ड क्र. 6 बीडीएम स्कूल के पीछे सड़क पर नाली का पानी
जांजगीर-चांपा. गली-मोहल्लों में छोटी-छोटी नालियां बनाकर पानी निकासी की इंतजाम का दावा करने वाले अधिकारी और नगर सरकार के जिम्मेदारों को भी इतनी फुर्सत भी नहीं है कि वे वार्डों में आकर देखे कि लोग किस तरह गंदगी से जूझ रहे हैं। शहर के अधिकांश वार्डों में इस तरह का नजारा देखने को मिल जाएगा कि नालियां गंदगी से बजबजा रही है और साफ-सफाई का अभाव और बड़े नाले से जुड़े नहीं होने की वजह से गंदगी सड़क पर बिखरी पड़ी रहती है। शहर के वार्ड क्रमांक ६ में बीडीएम महंत स्कूल के पीछे वाली गली में वर्तमान में इसी तरह नाली की गंदगी हमेशा पसरी रहती है तो वार्ड क्रमांक ७ में भी टॉवर गली से आगे एक गली में घरों के सामने ऐसा ही नजारा हर दिन नजर आता है। इसी तरह शहर के कई ऐसे गली-मोहल्ले मिल जाएंगे जहां नाली का गंदा पानी बारहों माह सड़क पर फैला नजर आता है।
वार्डो में टुकड़ों में नाली बनाने करोड़ों खर्च
अब तक जिला मुख्यालय के वार्डों के भीतर नाली बनाने का काम टुकड़ों में होता आ रहा है। छोटी-छोटी दूरी तक के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत कर नालियां बनाई गई है। मगर जब तक इन नालियों को किसी बड़े नाले से नहीं जोड़ा जाएगा तो सीधे सारा पानी शहर से बाहर लेकर जाए तब तक इन नालियों से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। वर्तमान में फिर से वार्डों में नाली बनाने का काम चल रहा है जिसमें कुछ-कुछ गली-मोहल्लों में ही नाली बनाई जा रही है बाकी कई गली जिनमें नाली बनी ही नहीं है उन्हें फिर से छोड़ दिया गया है। ऐसे में करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी पानी निकासी का समुचित इंतजाम नहीं होने वाला।
वर्जन
नियमित रुप से सफाई करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है। कई जगह नाली अधूरी होने की वजह से ऐसी स्थिति बनती होगी। इसका स्थायी समाधान ड्रेनेज सिस्टम से ही होगा। फिर भी जिन जगहों पर ऐसी समस्या है वहां वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का प्रयास करेंगे।
चंदन शर्मा, सीएमओ जांजगीर-नैला
Published on:
03 Apr 2022 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
