27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: शिक्षक चुनाव प्रचार में SDM से हुई शिकायत, पर कार्रवाई नहीं

CG Election 2023: नवागढ़ ब्लाक के ग्राम महंत निवासी शिक्षक रविंद्र सिंह पिता बुद्धेश्वर सिंह जो पामगढ़ ब्लाक के मेऊ के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: शिक्षक चुनाव प्रचार में, SDM से हुई शिकायत, पर कार्रवाई नहीं

CG Election 2023: शिक्षक चुनाव प्रचार में, SDM से हुई शिकायत, पर कार्रवाई नहीं

जांजगीर। CG Election 2023: नवागढ़ ब्लाक के ग्राम महंत निवासी शिक्षक रविंद्र सिंह पिता बुद्धेश्वर सिंह जो पामगढ़ ब्लाक के मेऊ के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ है। इसकी फोटो वीडियो क्षेत्र के सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त शिक्षक महंत राम सुंदर दास के साथ चुनाव प्रचार में बड़े जोर-शोर से शामिल हो रहा है। इस शिक्षक की शिकायत पामगढ़ एसडीएम से की गई है और कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में नाबालिग की हत्या, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ज्ञात हो कि महंत राम सुंदर दास दक्षिण रायपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके समर्थन में स्कूल में ड्यूटी छोड़कर शिक्षक चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक रविंद्र सिंह काफी पहले से प्रत्याशी के समर्थन में शामिल है। वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहा है। उसे चुनाव आचार संहिता का तनिक भी डर नहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षक सप्ताह में दो दिन स्कूल जाता है और बाकी दिन महंत राम सुंदर दास के साथ चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त शिक्षक अकलतरा विधानसभा में भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने निकला था। आरोप है कि शिक्षक रविंद्र सिंह अक्सर राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पामगढ़ एसडीएम से करते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: फर्जी फेक आइडी बनाकर साइबर ठग लोगों को भेज रहे संदेश, समान बेचने का दे रहे झांसा

सात दिन बाद भी एक्शन नहीं

एसडीएम से शिकायत किए आज सात दिन बीत गए लेकिन उक्त शिक्षक के खिलाफ आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन चुनाव आचार संहिता में भी किस तरह मौन है। इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। वीरभद्र सिंह ने आरोप लगाया है शिक्षक कांग्रेसी है, जिसके चलते सरकार भी उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है।