11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर किया जा रहा शाला भवन का निर्माण, अधिकारी बेखबर तो सरपंच भी बेपरवाह

-अधिकारियों ने कमीशन की लालच मे आंख मूंद ली है कि उन्हें टेढ़ी-मेढ़ी बीम भी सीधी नजर आने लगी है।

2 min read
Google source verification
घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर किया जा रहा शाला भवन का निर्माण, अधिकारी बेखबर तो सरपंच भी बेपरवाह

घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर किया जा रहा शाला भवन का निर्माण, पढऩे वाले बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड

बम्हनीडीह. विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत दारंग में चल रहे स्कूल भवन निर्माण कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार की जा रही है। निर्माणाधीन शासकीय प्राथमिक शाला भवन के निर्माण में भारी भष्ट्राचार सरपंच प्रकाश सिंह के द्वारा बरती जा रही है। ग्राम पंचायत दारंग में चल रहे भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। डीएमएफ योजना अंतर्गत 12 लाख 36 हजार रूपये की लागत से स्कूल भवन निर्माण कार्य जारी है निर्माण कार्य मे भ्रस्टाचार खुल कर सामने आया है जिसमें देखा गया कि भवन निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर भवन सरपंच के द्वारा करवाया जा रहा है। भवन मे घटिया क्वालिटी का सीरिया व ईट का उपयोग धडल्ले से किया जा रहा है जिससे आने वाले समय मे स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है।

Read More : रेत माफिया बिना किसी खौफ के हसदेव नदी का सीना कर रहे छलनी, अधिक दाम में खपाने रेत को यहां किया जा रहा डंप

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल होने से जहा बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह सारा काम सरपंच के देख-रेख मे किया जा रहा है और जनपद के जिम्मेदार अधिकारी भी कमिशन के लालच मे सरपंच का पूरा सहयोग कर रहे हैं

यदि इसी तरह से स्कूल भवन का निर्माण कार्य जारी रहा तो स्कूल भवन की उम्र ज्यादा दिन की नहीं लग रही है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्कूल मे डाली गई बीम पूरी तरह से टेढ़ी-मेढ़ी है जिसे देखने से ही पता चल रहा है कि किस तरह भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माणाधीन स्कूल भवन मे डीबीसी लेबल में स्टेमिट के अनुसार रेत का फीलिंग करना था, लेकीन सरपंच द्वारा इसमे भी भ्रष्टाचार करते हुए मिट्टी की पटाई कर दिया गया है जिससे आने वाले समय मे फर्श दब जायेगा।

अधिकारी बेखबर
अधिकारियों ने कमीशन की लालच मे आंख मूंद ली है कि उन्हें टेढ़ी-मेढ़ी बीम भी सीधी नजर आने लगी है। इससे साफ पता चलता है कि किस तरह एसडीओ इंजीनियर और सरपंच की मिलीभगत से घटिया स्कूल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है

बिना सूचना बोर्ड के प्रारंभ कर दिया निर्माण कार्य
शासन के निर्देशानुसार किसी भी शासकीय निर्माण कार्य में कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण एजेंसी का नाम लागत संबंधित इंजीनियर व अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर लगाना होता है पर यहां तो सरपंच साहब ने बिना सूचना बोर्ड के ही कार्य प्रारंभ करा दिया है जिसके कारण लोगों को भवन की लागत राशि व अन्य जानकारी नही मिल पा रही है। वहीं जब इस संबंध मे एसडीओ बीएस पैकरा को फोन कर निर्माण कार्य के संबंध मे बात करने के लिये फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

- फीलिंग में मिट्टी नही पाट रहे हैं काम अच्छा हो रहा है और बीम टेढ़ी-मेढ़ी नहीं है- प्रकाश सिंह क्षत्री, सरपंच ग्राम पंचायत दारंग