
बड़ा हादसा - अंडर पास बनाने पहुंची क्रेन रेलवे ट्रेक पर गिरी, कई घायल
रायपुर. चुहचुहिया पारा स्थित रेलवे लाइन पर बुधवार शाम एक बड़ी क्रेन रेलवे ट्रैक पर भरभराकर गिर गई। इस हादसे में कई लोगों को गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा अंडरपास निर्माण के दौरान जमीन के धंस जाने से हुआ है। दुर्घटना के बाद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
गौरतलब है कि चुहचुहिया पारा के पास रेलवे द्वारा अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण में एक बड़ी क्रेन को भी लगाया गया था। दोपहर के समय जब क्रेन एक भारी वजन को उठा रही थी तो उसके नीचे की जमीन धंस गई। इससे वह हाईवोल्टेज लाइन के ऊपर गिरती हुई रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इससे दोनों ट्रैक पूरी तरह से बंद हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। रेलवे प्रबंधन ने तुरंत दोनो तरफ ट्रेन यातायात रोका और राहत और बचाव कार्य के लिए अमला भेजा गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त क्रेन की चपेट में कोई ट्रेन नहीं आई। हादसे की खबर मिलते ही अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।
हादसेकी वजह से हावड़ा-मुंबई रूट पूरी तरह से बंद हो गया है। इसमें एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। एक लाइन चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि वैकल्पिक तौर पर ट्रेनों की आवाजाही हो सके।
Published on:
13 Nov 2019 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
