5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! अब छिपकली की तरह घर में निकल रहे मगरमच्छ, फिर भी गांव के लोगों में नहीं है डर

CG News: जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनार के क्रोकोडायल पार्क के अलावा अब घर-घर में छिपकली की तरह मगरमच्छ निकल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
छिपकली की तरह निकल रहे मगरमच्छ (फोटो सोर्स - पत्रिका)

छिपकली की तरह निकल रहे मगरमच्छ (फोटो सोर्स - पत्रिका)

CG News: जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनार के क्रोकोडायल पार्क के अलावा अब घर-घर में छिपकली की तरह मगरमच्छ निकल रहे हैं। इसकी प्रमुख वजह है कि पार्क के मगरमच्छों ने जो अंडे दिए अब फूटने लगे हैं और उसमें से निकले बच्चे अब पार्क से बाहर आ रहे हैं और बारिश के दौरान गली कूचों में बिलबिलाने लगे हैं।

लोगों की माने तो अब गांवों में वन अमले को सक्रिय रहना होगा। लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर तभी पहुंचती है जब ग्रामीण उन्हें सूचना देते हैं। इतना ही नहीं गलियों में निकले मगरमच्छ को पकड़कर क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि, कोटमीसोनार के आसपास के तालाबों के अलावा अन्य गांवों के तालाबों में बड़ी तादात में मगरमच्छ के बच्चे गांव की गलियों में बिलबिला रहे हैं।

शुक्र है कि ये मगरमच्छ के बच्चे लोगों पर हमला नहीं करते। इसके चलते ग्रामीणों में भी डर नहीं रहती और ग्रामीण इन्हें आसानी से पकड़कर पार्क में शिफ्ट कर देते हैं। खासकर बारिश के दिनों में ऐसे मगरमच्छ के बच्चे गांव की गलियों में निकलते हैं। क्योंकि पार्क के आसपास के कर्रा नाला डेम में बड़ी तादात में मगरमच्छ विचरण करते हैं। कोटमीसोनार के सुबोध थवाइत ने बताया कि पार्क के आसपास के गांवों में बड़ी तादात में मगरमच्छ पाए जाते हैं। इन मगरमच्छों को ग्रामीणों द्वारा खुद ब खुद पार्क में छोड़ा जाता है।