27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला आबकारी की चार ठिकानों में दबिश

अवैध शराब को लेकर आबकारी टीम की लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते २४ घंटे के भीतर चार ठिकानों में दबिश दी गई। जिसमें ५१ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। साथ ही ६०० किलो महुआ लहान जब्त किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला आबकारी की चार ठिकानों में दबिश

अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला आबकारी की चार ठिकानों में दबिश

जांजगीर-चांपा। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के द्वारा कलेक्टर जांजगीर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक के विशेष मार्गदर्शन में गुरुवार को जिला जांजगीर-चाम्पा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है। आबकारी टीम ने पहली कार्रवाई भैंसतरा सबरिया डेरा से 16 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 240 किलो महुआ लाहन जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया। दूसरी कार्रवाई ग्राम बाना पहाड से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 360 किलो महुआ लाहन जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया।

तीसरी कार्रवाई ग्राम कल्याणपुर में

तीसरी कार्रवाई ग्राम कल्याणपुर में आरोपी जीतेन्द्र कुमार कुर्रे से 7 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर के नेतृत्व में वृत्त मुख्य आरक्षक छेदी लाल लहरे, मुकेश शर्मा, आबकारी स्टाफ बसंती का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
महिला भी बेच रही थी महुआ शराब
आबकारी टीम ने चौथी कार्रवाई ग्राम अकलतरा सबरिया डेरा इंदिय उद्यान के पास में की। जहां एक सबरिया महिला महुआ शराब बेच रही थी। आरोपी संतोषी बाई से 8 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे सघन गश्त करते हुए आबकारी अधिनियम की अन्य धारा के तहत प्रकरण कायम किए गए।

बड़ी खबरें

View All

जांजगीर चंपा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग