27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू की नोक पर डकैतों ने १० लाख का माल किया पार

अकलतरा के वार्ड 5 गुरु घासीदास मोहल्ले के पास निवासरत शिक्षक किशोर देवांगन के घर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात डकैती की बड़ी घटना हुई है। जिसमें हथियार से लैस डकैतों ने घटना में लाखों रुपए नगद एवं सोने चांदी के जेवरात सहित 10 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification
चाकू की नोक पर डकैतों ने १० लाख का माल किया पार

aalmari se choro ne par kiye jewar

४ से ५ डकैतों ने शिक्षक की मां को पहले बंधक बनाकर की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पहले शिक्षक की बुजुर्ग मां से की मारपीट की फिर नकदी व जेवर लूटकर भाग निकले। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर डाग स्क्वायड लेकर जांच शुरू की। देर शाम तक डकैतों का सुराग नहीं लगा है।
अकलतरा में डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर लोगों का दिल दहला दिया है। दरअसल, शनिवार की रात पांच नकाबपोश युवक शिक्षक राजू किशोर देवांगन के घर के पीछे कपड़े का फंदा लगाकर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किए। सबसे पहले शिक्षक की मां का गला दबाकर घर के घुसे। फिर शिक्षक व उसके परिवार वालों को बंधक बनाया। नकाबपोश युवकों ने हाफ पैंट पहने थे। सभी ने बारी बारी से आलमारी को तोड़ा फिर आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नकदी व साढ़े आठ लाख रुपए का जेवर मिलाकर तकरीबन १० लाख रुपए का माल पार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से भाग निकले। शिक्षक किशोर देवांगन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम रविवार की सुबह डाग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की। किशोर देवांगन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा ३९४, ४५८ के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
नगर में फैली सनसनी
नगर के लोगों ने बताया कि शहर में इस तरह की बड़ी घटना पहली बार हुई है। जिससे लोगों में भय का आलम है। लोगों का मानना है कि शहर में पुलिसिंग के नाम पर कोरम पूर्ति की जा रही है। पुलिस यदि रात्रिगश्त ढंग से करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। नगर के लोगों का मानना है कि शहर में पुलिसिंग खत्म हो चुकी है। नतीजतन इस तरह की बड़ी वारदात हुई।
बाहरी गिरोह का हाथ था
अकलतरा टीआई उमेश साहू ने बताया कि इस तरह की वारदात अन्य जिलों में हुआ है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बाहरी संगठित गिरोह का हाथ है। हालांकि आरोपियों ने स्कार्फ बांधा था जिससे किसी की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं किसी ने आवाज भी नहीं निकाली ताकि उनका बोलचाल की भाषा समझ आती। लेकिन डकैतों ने बिना बोले की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
-वर्जन
मामले की जांच चल रही है। डकैतों का सुराग लगाने के लिए टीम गठित की गई है। टीम सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।
- उमेश साहू, टीआई अकलतरा
------------

बड़ी खबरें

View All

जांजगीर चंपा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग