19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की गला दबाकर लटका दिया था फांसी पर

क्रूर प्रवृत्ति के पिता व सौतेली मां ने अपनी ही नाबालिग बेटी का पहले गला घोंटा फिर उसे फांसी का रूप देकर फंदे पर लटका दिया।

2 min read
Google source verification
बेटी की गला दबाकर लटका दिया था फांसी पर

बेटी की गला दबाकर लटका दिया था फांसी पर

इतना ही नहीं खुदकुशी की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाना भी पहुंच गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राज खुल गया। पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता व मां को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। एएसपी अनिल सोनी के अनुसार 29 नवंबर की सुबह मृतिका के पिता विजय कुमार विजय 38 द्वारा सिटी कोतवाली में सूचना दिया कि इसकी नाबालिक पुत्री 28 नवंबर की रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे के मध्य घर में पड़ी रस्सी से अपने कमरे के पंखे में रस्सी फंसाकर आत्महत्या कर ली है। रस्सी टूटने से वह पर गिर गई है। सूचना पर थाना जांजगीर में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई की गई। डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला घोटने से दम घुटने से हत्यात्मक प्रवृति का होना लेख किया। मर्ग जांच दौरान एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध पाए जाने से थाना जांजगीर में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पूछताछ की गई। जिसमें वह अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने पति पत्नी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।


गुनाह सिर्फ इतना कि वह एक लड़के से प्यार करती थी


विवेचना दौरान मृतिका के पिता विजय कुमार विजय एवं सौतेली मां रेखा विजय से पूछताछ करने पर अपनी पुत्री का किसी अन्य लड़के के साथ संबंध होना बताया। पता चलने के बाद बार-बार मना करने पर भी नहीं मानने पर हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था। जिस कारण से माता पिता ने अपनी पुत्री की हरकत से छुटकारा पाने के लिए गले दबाकर हत्या कर रस्सी से पंखे से लटकाना बताए।


महिला की दूसरी शादी तो पुरूष की तीसरी


विजय कुमार कुछ आशनाई प्रवृत्ति का आदमी है। उसकी तीसरी शादी है। उसकी दोनों पहली पत्नी उसे छोड़कर भाग निकले थे। तो वह रेखा को चूड़ी पहनाकर लाया था। वहीं रेखा की भी दूसरी शादी है। दोनों के 5 बच्चे हैं। जिसमें एक नाबालिग जो मरी है वह है। सबसे छोटा चार साल का बेटा है। अब बेटे को छोड़कर महिला जेल की सलाखों में रहेगी।