
बोरे में बंद युवक की मिली सड़ी-गली लाश, क्षेत्र में हड़कंप, हत्या की आशंका
जांजगीर-चांपा. चांपा के संजय नगर में निधि चाल के पास बोरे में बंद सड़ी गली लाश मिली है। मृतक की पहचान धरमवीर वर्मा के रूप में हुई है। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, जिसके चलते पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More: बस और ट्रेलर में भिड़ंत, सभी यात्री सुरक्षित, टल गया बड़ा हादसा
सूत्रों का कहना है कि युवक की हत्या उसके रिश्तेदारों ने ही की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार का रहने वाला धरमवीर वर्मा चांपा के संजय नगर में रह रहा था। वह बाहर काम करता है, लेकिन किसी काम से वह इन दिनों चांपा आया हुआ था। मंगलवार की सुबह संजय नगर के कुछ लोगों ने निधि चाल में बोरे में बंद सड़ी-गली लाश देखी। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Read More: अचानक बंदी की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल ने सिम्स किया रेफर, मौत
Published on:
17 Dec 2019 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
