
सरकारी शराब दुकान से ख़रीदे बोतलों में मरे हुए कीड़ें मकोड़े मिल रहा है। एक हैरान कर देने वाला मामला आज भी सामने आया है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ शराब दुकान से युवक ने शराब की बोतल खरीदी उसके बाद मामला विवादों में आ गया। दरअसल देशी शराब की बोतल में मरा हुआ सांप मिला। ग्राहक ने शराब दुकान जाकर शिकायत की। मामला पामगढ़ के देशी शराब दुकान का है। शराब की बोतल में जो सांप मिला है उसकी पहचान करैत (क़राट) बताई जा रही है।
ग्राहक वीरेंदर दास अपने दोस्त के साथ पामगढ़ में देशी शराब लेने गया था। वहां से उसने शराब खरीदा और जब वह शराब पीने बैठा तो उसके होश उड़ गए। शराब की बोतल में मारा हुआ जहरीला सांप निकला। उसने तुरंत ही बोतल बंद कर दी उसका दोस्त भी शराब के बोतल के अंदर सांप देखकर हैरान रह गया।
फिर ग्राहक ने ये बोतल सबको दिखाई और लोगो की भीड़ जमा होने लग गई। पामगढ़ के देशी शराब दुकान के सेल्समैन शिव दयाल बर्मन ने बताया कि शराब कार्टन में भरकर आता है। उसमें सील लगी हुई होती है। उन्होंने कहा कि, ये शराब भी जांजगीर के वेयर हाउस से आई है। बोतल पर 14 अक्टूबर 2022 की सील लगी हुई है। सांप उसके अंदर कैसे आया और सीलबंद करते वक्त किसी की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी, इस बारे में सेल्समैन ने जानकारी होने से इनकार कर दिया।
कुछ दिन पहले देशी शराब बोतल में मिला था मेंढक
कोरबा से ऐसी एक घटना कुछ रोज पहले आई थी। देशी शराब की एक पाव की बोतल के अंदर मरा हुआ मेंढक मिला, जब शराब दुकान में इसकी जानकारी दी गई तो उसे दूसरी बोतल थमा दी गई। इस दौरान शराब दुकान में भीड़ एकत्रित हो गई। शराब दुकान के सेल्समेन अमित राठौर ने बताया कि स्थानीय मदिरा प्रेमी आया हुआ था। उसने तीन पाव क्वाटर खरीदा था। इस दौरान एक पाव में मरा हुआ मेंढक पाया गया। उसे तत्काल वापस लेकर दूसरा बोतल दिया गया है। राठौर ने आगे बताया कि शराब की जो भी पेटी आती हैं तो वेयरहाउस से आती हैं। स्कैन कर ग्राहक को दिया जाता है।
Updated on:
08 Nov 2022 07:38 pm
Published on:
08 Nov 2022 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
