
गली में नाली निर्माण में देरी मोहल्लेवासियों के लिए बना जी का जंजाल
जांजगीर-चांपा. इधर निर्माण कार्य में लगातार देरी हो रही है जिससे मोहल्ले के लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर नगरपालिका की अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य शुरु करने के बाद स्पॉट में आ रही दिक्कतों की वजह से काम को पूरा करने में समय लग रहा है। इसीलिए देरी हो रही है।
गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक ६ में बरसाती पानी के निकासी की विकराल समस्या है। बारिश के दौरान वार्ड के कई हिस्सों में जलजमाव हो जाता है जिससे पूरे बारिश के चार माह तक मोहल्ले के लोगों को जूझना पड़ता है। वार्ड के बीच से होकर माइनर नहर गुजरी हुई है जो इसी गली से होते हुए सड़क के दूसरी ओर निकलती है लेकिन गंदगी के चलते गली के नीचे माइनर नजर पूरी तरह से चोक हो चुका था जिससे बारिश वापस वार्ड में ही भर रहा था। पिछले बारिश भी काफी समस्या हुई थी। इस पर वार्ड पार्षद के द्वारा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था बनाने नपा से मांग की थी। जिस पर नए सिरे से यहां नाली का निर्माण कराया जा रहा था ताकि बरसाती पानी माइनर से होकर निकल जाए लेकिन यह काम पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है और गली की खुदाई हो जाने से आवागमन बंद है जिससे मोहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ गई है।
गहराई अधिक होने से आ रही समस्या
सीएमओ चंदन शर्मा ने बताया कि नाली निर्माण के लिए इंजीनियर के द्वारा शुरु जो स्टीमेट बनाया गया था, स्पॉट में काम शुरु करने के बाद स्थिति एकदम विपरीत निकली। चौडाई ६ फीट और गहराई १० फीट तक जा रही है । ऐसे में आसपास के घरों के नींव को ध्यान काम करना पड़ रहा है। जल्दी काम कराने पूरी गली की खुदाई कर दी गई थी अब एक सिरे से काम करते आ रहे हैं। जिसके चलते समय लग रहा है पर १५ दिन के भीतर काम पूरा हो जाने की संभावना है। पहले वाले ठेकेदार को भी बदल दिया गया है। नए ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा है।
Published on:
03 Mar 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
