
पामगढ़ के सरपंच के कारनामों को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास, कहा- नहीं हुई कारवाई तो करेंगे आंदोलन
जांजगीर-चांपा. ग्राम पंचायत पामगढ़ के सरपंच ने डेढ़ साल पहले काम्प्लेक्स निर्माण करते वक्त जरूरतमंदों से पैसा लिया और फिर दुकान के लिए ग्राहक बढ़ते गए तो मोटी रकम लेकर रेवड़ी की तरह अपने लोगों को अलॉट कर दिया। किसी से 8 लाख लिया तो किसी से 10 लाख। जबकि आज से डेढ़ साल पहले जरूररतमंदों ने तीन से चार लाख रुपए एडवांस देकर काम्प्लेक्स बुक कराया था। अब इन हितग्राहियों ने मकान के रूप में लिए गए रकम को वापस करने सरपंच आनाकानी कर रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि सरपंच ने जो चेक वापस करने जरूरमंदों को दिया था वह चेक बाउंस हो गया। इसके चलते लोग भटक रहे हैं। मामले की शिकायत करने लोग कलेक्टर एसपी के पास गए थे। उन्होंने बताया कि यदि सरपंच के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने बाध्य होंगे। पामगढ़ के सरपंच द्वारा डेढ़ साल पहले ससहा रोड में काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है।
काम्प्लेक्स में तकरीबन एक दर्जन दुकान बनाया जा रहा है। सरपंच ने पहले तो आधा दर्जन लोगों से तीन-तीन लाख रुपए लेकर मकान बुक करा दिया, इसके बाद कुछ लोगों ने जब दुकान के लिए अधिक राशि दे दी तो उन्हीं के नाम पर दुकान अलॉट कर दिया। बताया जा रहा है कि वर्तमान में कुछ लोग एक-एक दुकान के लिए 8 से 10 लाख रुपए दे दिया है। इसके चलते उन्हें दुकान अलॉट कर दिया है।
चेक हुआ बाउंस
जिन हितग्राहियों को पैसा वापस करने के लिए सरपंच ने चेक दिए थे वह चेक भी बाउंस हो गया। महेंद्र श्रीवास, रथराम पटेल, सतीष कश्यप, सुनील गुप्ता ने बताया कि सरपंच ने पहले उनसे 3.3 लाख रुपए दुकान अलॉट करने के लिए लिया था, लेकिन उसके अकाउंट में मात्र 13 रुपए जमा है और 10 लाख रुपए का चेक काट दिया। हितग्राही चेक लेकर बैंक का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन चेक लगातार बाउंस हो रहा है।
कर्ज में लिए पैसे
हितग्राहियों ने बताया कि साल भर पहले हमने कर्ज में पैसे लेकर दुकान अलॉट कराया था, लेकिन वापस में राशि नहीं मिल रही है। इसके चलते वे कर्ज तले डूब रहे हैं। महेंद्र ने बताया कि वह घर गिरवी रख दुकान अलॉट किया है, लेकिन उसे भी दुकान नहीं मिलने से कर्ज में डूबा है। रथराम पटेल ने बताया कि वह अपने उम्र भर की कमाई को जमा रखा था जिसे दुकान अलॉट कराने के लिए सरपंच को दिया था, लेकिन राशि अब फंसी हुई है। सतीष कश्यप ने बताया कि वह भी कर्ज लेकर सरपंच को पैसा दिया था, लेकिन उसका पैसा जाम हो गया।
किससे कितना लिया पैसा
महेंद्र श्रीवास- 3 लाख
रथराम पटेल- 3 लाख
सतीश कश्यप- 2 लाख
सुनील गुप्ता- 2.35 लाख
-इन लोगों से मैंने पैसे लिए थे, लेकिन पैसे वापस करने की बात कही है। उन्हें चेक दिया था, लेकिन चेक में रकम नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हुआ है। 20 तारीख तक हर हाल में उन्हें पैसे वापस कर दूंगा। नेहा देव लहरे, सरपंच ग्राम पंचायत पामगढ़
Published on:
07 Nov 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
