8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DJ वाले बाबू रहें सावधान! पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान, अगर किया ये काम तो… होगी बड़ी कार्रवाई

DJ Loud Sound: सीमा से ज्यादा तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने वाले संचालक के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते उसके सिस्टम को जब्त कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
एक से तीन लाख में DJ-धुमाल बुक, इधर पुलिस की जब्ती (photo-patrika)

एक से तीन लाख में DJ-धुमाल बुक, इधर पुलिस की जब्ती (photo-patrika)

DJ Loud Sound: अगर तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इसके लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दी है। पहले दिन सारागांव में तेज साउंड डीजे पर पुलिस ने कार्रवाई की। साथ ही डीजे साउंड सिस्टम को जब्त किया गया।

डीजे पर दो माह पूर्ण कोर्ट ने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद नवरात्रि व दिवाली पर बैन रहा। इसके बाद अब फिर से पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अगर तेज साउंड में डीजे बजा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। साथ ही नियम का पालन करना भी होगा। वाहन में अतिरिक्त डीजे नहीं निकालना है। इससे दुर्घटना की संभावना है।

24 नवंबर को देर रात में थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम कमरीद बस स्टैंड के पास डीजे साउंड अधिक आवाज से बजाय जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर देखा तो पाया की ध्वनि सीमा से ज्यादा तेज गति से डीजे बज रहा था। वाहन में बड़ी-बड़ी डीजे रखकर वाहन से बाहर निकल रहे थे। लापरवाही पूर्वक वाहन प्रचलित कर रहा था। डीजे संचालक संतोष कश्यप निवासी कोसमंदा थाना चांपा के खिलाफ थाना सारागांव में धारा 4, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही डीजे साउंड सिस्टम एवं उपयोग किए वाहन को जब्त कर विधिवत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सारागांव निरीक्षक सावन सारथी एवं सारागांव स्टाफ का योगदान रहा।

यह भी पढ़े: Bilaspur High Court: तेज आवाज में डीजे व ध्वनि प्रदूषण पर हाईकोर्ट सख्त, दिए ये निर्देश…

DJ Loud Sound: डीजे में ध्वनि नापने का यंत्र होना अनिवार्य

ज्ञात हो कि डीजे में ध्वनि नापने यंत्र लगा होना अनिवार्य है। ध्वनि नापने का यंत्र नहीं होने से भी कार्रवाई की जाएगी। सारागांव में बजने वाले डीजे पर यंत्र नहीं लगा हुआ था, जो प्रत्येक डीजे संचालक के लिए अनिवार्य है। इन कारणों से उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार डीजे को जब्त करके कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। डीजे संचालक का पुराना आपराधिक इतिहास भी चेक किया जा रहा है। यदि पूर्व में कोलाहल अधिनियम का अपराध पाया जाता है तो डीजे के राजसात के लिए भी पत्र लिखा जाएगा।