25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Topic Of The Day – बस स्टॉफ यात्रियों के साथ करें संयमित व्यवहार साथ ही यात्री भी नम्रता के साथ आएं पेश : ठाकुर

-उन्होंने बताया कि बसों में अग्नि शमन यंत्र के साथ ही फस्टेड बॉक्स होना चाहिए, लेकिन यात्री लोग उसे चोरी कर ले जाते हैं।

2 min read
Google source verification
#Topic Of The Day - बस स्टॉफ यात्रियों के साथ करें संयमित व्यवहार : ठाकुर

#Topic Of The Day - बस स्टॉफ यात्रियों के साथ करें संयमित व्यवहार : ठाकुर

टॉपिक ऑफ द डे
जांजगीर-चांपा. पत्रिका डॉट कॉम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे कार्यक्रम में शनिवार को पत्रिका कार्यालय में बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तपोधन सिंह ठाकुर उपस्थित हुए। उन्होंने बस के संचालन और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा की और बताया कि इसे और बेहतर कैसे किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान सभी बस मालिक फिटनेस, बीमा से लेकर हर मानक को पूरा कर रहे हैं। रही बात यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की तो उसमें उन्हें भी सहयोग करना चाहिए। बिना यात्रियों के सहयोग के सुविधा मुहैया कराना मुमकिन नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि बसों में अग्नि शमन यंत्र के साथ ही फस्टेड बॉक्स होना चाहिए, लेकिन यात्री लोग उसे चोरी कर ले जाते हैं। इसके चलते बसों में यह सुविधा नहीं मिल पा रही है।

Read More : CG Political News : सीएम आगमन की तैयारी में जुटे हैं अफसर, नगर की सड़कें व दीवार को इस तरह किया जा रहा चकाचक, पढि़ए खबर...

यदि यह सुविधा बसों में होगी तो उसका पूरा लाभ हमारे यात्रियों को ही मिलनी है, लेकिन यह बिना यात्रियों के सहयोग के संभव नहीं है। उन्होंने बस स्टॉफ के लिए लागू ड्रेस कोड के बारे में भी चर्चा कर बताया कि हर साल एसोसिएशन के द्वारा ड्राईवर, कंडक्टर और क्लीनर को खाकी रंग की शर्ट और नेम प्लेट दी जाती है, लेकिन वह लोग उसे नहीं लगाते। इसे लेकर पुलिस व आरटीओ विभाग को सख्ती करनी चाहिए। इससे इसे लागू किया जा सकेगा। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बस स्टॉफ यात्रियों को भगवान का रूप मानकर उनके साथ संयमित व्यवहार करें और यात्री भी बस के स्टॉफ के साथ नम्रता के साथ पेश आएं। इससे उनकी यात्रा निश्चित मंगलमय होगी।

महिलाओं के लिए 25 प्रतिशत सीट का कोटा
तपोधन सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी बसों में आगे की ओर 25 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई होती है। इसके साथ ही दो सीट विकलांग जनों के लिए होती है। यदि कोई भी यात्री इन सीटों पर बैठता और महिलाओं और विकलांगों के लिए सीट खाली नहीं करता तो बस के पीछे लिए नंबर पर यात्री शिकायत कर सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान निश्चित तौर पर होगा।