
इफेक्टिव कम्युनिकेशन और ब्रांड वैल्यू से बनती है इफेक्टिव मार्केटिंग,इफेक्टिव कम्युनिकेशन और ब्रांड वैल्यू से बनती है इफेक्टिव मार्केटिंग
रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्र्रानिक्स विभाग में इंटरप्रेन्योरशिप पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार के चौथे दिन गुरुवार को डॉ. अर्पणा घोष ने देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी और इन्टरप्रेन्योरशिप रिस्क के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सिटकॉन के मैनेजर प्रकाश मारकाले ने किसी भी उद्योग को शुरू करने के लिए मार्केटिंग और सेलिंग के इंप्वाटेंस को बताया। उन्होंने कहा कि कई भी कंपनी अपने ब्रांड वैल्यू, इफेक्टिव कम्युनिकेशन और एडवारटाइजिंग के जरिए मार्केटिंग को इफेक्टिव बना सकती है। उन्होंने इस दौरान बताया किस तरह के कंपनी को अपनी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना होता है। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि किस तरह मार्केट में किसी प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ाया जा सकता है। उसे कैसे प्रमोट किया जाता है।कार्यशाला के दूसरे सत्र में (सिटकॉन) के राज्य प्रमुख पीके निमोनकर ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट और डाक्यूमेंटेशन पर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने इन्टरप्राइजेस की लागत व विभिन्न आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की। कल की कार्यशाला में पीके निमोनकर मार्डगेज एवं लोन को लेकर जानकारी देंगे।
Published on:
23 Jan 2020 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
