24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारी संघ के कैलेंडर का हुआ विमोचन, मुख्य अतिथि चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कुछ ऐसा, पढि़ए खबर…

कहा- सभी को साथ लेकर चलने वाला, सभी की मांगों को सरकार तक लेकर बात करने वाला, सबसे अग्रणी संगठन है।

2 min read
Google source verification
कर्मचारी संघ के कैलेंडर का हुआ विमोचन, मुख्य अतिथि चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कुछ ऐसा, पढि़ए खबर...

जांजगीर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का अवकाश कैलेंडर का गुरुवार को विमोचन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद नैला जांजगीर के प्रथम नागरिक मालती देवी रात्रे नगर पालिका परिषद नैला जांजगीर के उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व्यास नारायण कश्यप, पार्षद अजीत गढ़वाल, प्रदीप सोनी पवन कहरा, राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष छोटा सिंह राणा के उपस्थिति में कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नारायण प्रसाद चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा मैं इस संगठन को अविभाजित मध्यप्रदेश से जान रहा हूं अभी भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोई संगठन है तो वह छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ सबसे बड़ा संगठन है जो मजदूर, किसान, कर्मचारी एवं सभी को साथ लेकर चलने वाला, सभी की मांगों को सरकार तक लेकर बात करने वाला, सबसे अग्रणी संगठन है। इनकी बातें सरकार सुनती है एवं मानती है। मैं कर्मचारी भवन विस्तार के लिए प्रभारी मंत्री से चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा राशि दिलाने का प्रयास करूंगा। मालती देवी रात्रे ने कहा कि हमारे नगर पालिका परिषद से जो भी हो सकता है कर्मचारी भवन के लिए अनुदान स्वरूप पीआईसी बैठक में निर्णय लेकर व्यवस्था करेंगे।

Read More : बच्चों के जवाब से कलेक्टर हुए प्रसन्न, कहा अपने नाम की तरह देश का नाम भी करें रौशन, पढि़ए खबर...

इस अवसर पर राजमिस्त्री कल्याण संघ के अध्यक्ष अमरनाथ बरमान, प्रेरक कल्याण संघ के अध्यक्ष, दिल कुमार, रोहिदास, चिंताराम राठौर, राजीव सिंह, ठाकुर सतीश शर्मा , राधेश्याम शर्मा, पवन सिंह चंदेल, योगेश बनर्जी, शिक्षा कर्मी प्रकोष्ठ के संयोजक कुलदीप सिंह सुख नंदन कौशिक हीरा लाल के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवीन कक्ष का शुभारम्भ
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ 6424 के नवीन कक्ष का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अमर सुल्तानिया के मुख्य आतिथ्य एवं राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष छोटा सिंह राणा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के आसंदी से अमर सुल्तानिया ने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन हमने बहुत देखा मगर कर्मचारियों मजदूरों किसानों सभी को साथ लेकर चलने एवं सभी के हितों की रक्षा के लिए लडऩे वाला संगठन है तो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ है।

संघ के अध्यक्ष अर्जुन छत्रिय ने स्वागत भाषण में कहा निर्वाचन के बाद बिजी होने के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री पुन्नूलाल मोहले के द्वारा कर्मचारी भवन घोषणा के बाद निर्माण खीर सभी के सहयोग से आज कर्मचारी भवन मूर्त रूप ले रहा है, जिसमें लीलाधर सुल्तानिया राजेश अग्रवाल , मनहरण थवाईत, धनीराम बंजारे के सहयोग की प्रशंसा की।

आभार प्रदर्शन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक घनश्याम देवांगन के द्वारा एवं मंच संचालन संघ के जिला सचिव संतोष सिंह के द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य रुप से चंद्रहास सिंह कछवाहा, प्रशांत शर्मा, योगेश बनर्जी, चंद्रहास मिश्रा, अमरनाथ बर्मन, राजेंद्र शर्मा, अमित मिश्रा यज्ञाचार्य, दिनेश आजाद, सुरेश सिंह छतरी, बलराम जलता रे, रामपाल सिंह जीवन राठौर, अमन राठौर के अलावा सैकड़ों महिला कर्मचारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।