
लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने के लिए कचहरी चौक में धरना
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 27 जून को जिले के अधिकारी कर्मचारी एक दिन की सामूहिक अवकाश में रहे।
संगठन द्वारा अपनी लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने के लिए कचहरी चौक जांजगीर एवं सक्ति में धरना देकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर हड़ताल की गई। जिसकी वजह से अधिकांश दफ्तरों में ताले नहीं खुले। वहीं कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत में पूर्णत: वीरानी छाई रही।
शालाओं में पढ़ाई बाधित हुई एवं आम लोगों का काम पूर्णत: प्रभावित हुआ। प्रशासनिक कामकाज भी पूरे दिन ठप रहा। धरना में सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी अधिकारी संगठनों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से हड़ताल को सफल बनाया। धरना स्थल पर अकलतरा विधायक चुन्नीलाल साहू ने कर्मचारियों अधिकारियों की मांगों को जायज बताते हुए विधायक दल की बैठक में आवाज उठाने की बात कही।
आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया गया। धरना को फेडरेशन के संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार, शशांक सिंह, अर्जुन सिंह क्षत्री, एचसी राठौर, राम किशोर शुक्ला, रोशन नेमी, ललित सिंह, एनपी यादव सहित पेंशनर संघ के भुवनेश्वर देवांगन, विजय कुमार शुक्ला, अरुण तिवारी, डीएस बनाफर, एचएल कुर्रे, चंदेल सिंह नेताम, मनोज कुमार यादव, केके राठौर, राधेश्याम शर्मा, संतोष तिवारी, सिद्धार्थ वर्मा, टीकम थवाईत, पवन चंदेल, राजेंद्र शुक्ला, वीके उपाध्याय, ज्योतिष कुमार सर्वे आदि ने सभा को संबोधित किया।
धरना स्थल से बाइक रैली के साथ कर्मचारी अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम एसडीएम अजय उराव को ज्ञापन सौंपा गया। धरना आंदोलन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में प्रमुख रुप से दिनेश राठौर, सतीश तिवारी, शिवानंद राठौर, केके थवाईत, मनहरण थवाइत, मोहनलाल कश्यप, जयचंद राठौर, मोहन यादव, सतीश साहू, सूर्यपाल सिंह, मुरारीलाल थवाईत,
एपी पांड,े आरके बंजारे, इला राय चौधरी, शिव कुमार थवाईत, डीपी राठौर, ओपी जायसवाल, रामकुमार सिंह, केके पांड,े एसके तांडी, अशोक राठौर, जीआर कर्ष, अरुण तिवारी, महेश राठौर, सुरेंद्र राठौर, एसके साहू, ओमप्रकाश मानसर, तुलाराम कर, एचआर बर्मन, जीपी साहू, हीरालाल, बलराम जलतारे, कमलेश्वर, रविंद्र सिंह, एसके पांडे, संतोष कुमार पांडे, महारथी राठौर, चंद्रशेखर राठौर, राम कुमार देवांगन, टीपी तिवारी, सीबी साहू, किशोर कुमार राठौर, जीपी शर्मा, चंद्राकर तिवारी,
भागवत प्रसाद, धीरेंद्र, शिवचरण राठौर, जगदीश तिवारी, प्रफुल्ल तिवारी, संजय राठौर, कामता यादव, उमेश साहू, टीएल साहू, जगदीश शुक्ला, प्रमोद कुमार आदित्य, रामविलास उपाध्याय, नमो शुक्ला, घनश्याम देवांगन, अशोक थवाईत, लखन लाल यादव, गोपाल राठौर, अगर दास बंजार,े उमेश चंद्र, रामकुमार यादव, उज्जवल तिवारी आदि कर्मचारी अधिकारी धरना स्थल पर उपस्थित थे।
Published on:
27 Jun 2018 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
Big Breaking News: कांग्रेस विधायक गिरफ्तार… इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर, जानें मामला

