
हर माह पीएफ व ईएसआईसी के नाम पर होती है कटौती, पर अब तक इन कर्मचारियों को नहीं मिला एकाउंट नंबर
जांजगीर-चांपा. चांपा नगर पालिका आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहता है। इन दिनों यहां के सफाई कर्मी आए दिन नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष के पास पहुंच कर अपने हक के लिए गुहार लगा रहे हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि वह कई साल से पालिका में सफाई कर्मी के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक न तो उन्हें पीएम का अकाउंट नंबर मिला न ईएसआईसी कार्ड। उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा हर माह कटौती की जाती है, लेकिन आज तक पीएफ जमा ही नहीं किया गया है।
Read More : खाद व बीज नहीं मिलने से किसानों की परेशानी बढ़ी, सहकारी समितियों में लटका है ताला
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका में वर्तमान में ७० सफाई कर्मी कार्यरत है। इसमें २५ सफाई कर्मी ऐसे हैं जो कि लगभग २० सालों से यहीं काम करते आ रहे हैं। शेष कर्मचारी पिछले लगभग दो सालों से काम कर रहे हैं। यह सभी कर्मचारी कुछ दिन पहले ही नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के पास अपनी मांग लेकर पहुंचे थे। इस पर उन्होंने उनकी बात सीएमओ नपा के सामने रखने की बात रखी थी, लेकिन अभी तक क्यों नहीं हुआ यह पता करना पड़ेगा। इस दौरान सफाई कर्मियों में काफी रोष देखने को मिला और उनका कहना था कि नगर पालिका गरीबों का हक मारने का काम कर रही है।
आखिर कहां गया कटौती का पैसा?
नगर पालिका के सफाई कर्मी उमेश सोनवानी , कृष्णा दीप, संत कुमारी और सविता बाई का कहना है कि उन्हें हर महीने जो वेतन दी जाती है उसमें से ईएसआईसी और पीएफ के नाम पर पैसों की कटौती की जा रही है, लेकिन पीएफ का पैसा कहीं भी जमा नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं ईएसआईसी कार्ड भी अब तक उनका नहीं बना है। इससे साथ है कि उनकी मेहनत की कमाई पालिका के अधिकारी खा रहे हैं।
प्राईवेट अस्पताल में दवा कराने को मजबूर
नगर पालिका के यह सभी सफाई कर्मी ईएसआईसी लाभ पाने के हकदार होने व हर माह निर्धारित शुल्क अदा करने के बाद इस सुविधा से वंचित है। यह सभी लोग बीमार होने पर निजी या शासकीय अस्पताल में दवा कराने को मजबूर हैं। जबकि यदि पालिका प्रबंधन उनका ईएसआईसी का पैसा जमा करता तो उनका नामांकन ईएसआईसी अस्पताल में होता और वह बेहतर इलाज की सुविधा पाते।
-सभी सफाई कर्मियों की मांग जायज है। मैंने इनकी मांग को सीएमओ के सामने रखा था। नए सीएमओ के सामने भी इसे रखा जाएगा और इसका हल निकालने के लिए कहा जाएगा- राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका चांपा
Published on:
06 Jul 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
