30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांजगीर चंपा

Video Gallery : खनिज अधिकारी से अनुमति लिए बगैर सरपंच ने मुरुम खुदाई के लिए ठेकेदार को दे दी अनुमति

-शासन-प्रशासन के जवाबदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि इस मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है।

Google source verification

जांजगीर-नवागढ़. खनिज अधिकारी के बिना मार्गदर्शन के नवागढ़ ब्लाक के नेगुरडीह सरपंच ने खुद ही ठेकेदार को गांव की शासकीय भूमि से 100 ट्रिप मुरुम उत्खनन की अनुमति दे दी है। इसके एवज में ठेकेदार से लाखों रुपए का सौदा तय होना बताया जा रहा है। इसके लिए न तो ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित हुआ है और न ही खनिज विभाग को जानकारी दी गई है। अब गांव का खेल मैदान छलनी होते नजर आ रहा है।

इस काले कारोबार में एक ओर शासन को लाखों रुपए का राजस्व की हानि हो रही है वहीं दूसरी ओर खिलाडिय़ों को खेल का मैदान नहीं मिल पा रहा है। नवागढ़ विकासखंड अंंतर्गत ग्राम पंचायतों में सरपंच के नए-नए कारनामे प्रकाश में आते रहे हैं, जिसमें सरपंचों द्वारा काला कारोबार कर शासन को चूना लगाया जा रहा है। कुछ इसी तरह का नया मामला इन दिनों नेगुरडीह में सामने आया है, जिसमें सरपंच ने गांव के खेल मैदान को मुरुम उत्खनन के लिए ठेकेदार को सौंप दिया है।

एक सादे कागज में उसे लिखकर दे दिया गया है कि अभिनंदन केडिया ठेकेदार को 100 ट्रिप मुरुम उत्खनन के लिए स्वीकृति प्रदान की जाती है, जिसमें सरपंच ने उल्लेख किया है कि तालाब निर्माण के लिए मुरुम उत्खनन करने अनुमति दी गई है, जो नियम के विपरीत है। इसके लिए बाकायदा राजस्व विभाग या खनिज विभाग से अनुमति लेनी थी। इधर सरपंच से अनुमति मिलते ही ठेकेदार द्वारा दिन रात जेसीबी लगाकर अवैध तरीके से मुरुम उत्खनन कर शासन को लाखों का चूना लगा रहा है। शासन-प्रशासन के जवाबदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि इस मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है। चुनाव के चलते अधिकारियों की आंखें बंद हो गई है। जिसके चलते सरपंच और ठेकेदार का हौसला बुंलद नजर आ रहा है। अलबत्ता यहां चौबीसों घंटे जेसीबी से अवैध मुरुम का उत्खनन जारी है।

Read More : Video- आरोपी महिला ने खोला राज, पुलिस से बोली ये बात… इसलिए ससुर को उतारा मौत के घाट, पढि़ए पूरी खबर…

Video Gallery : खनिज अधिकारी से अनुमति लिए बगैर  सरपंच ने मुरुम खुदाई के लिए ठेकेदार को दे दी अनुमति

करोड़ों की ब्रिज निर्माण में घटिया मुरुम का उपयोग
नगारीडीह और कनस्दा के बीच बन रहे ब्रिज निर्माण में ठेकेदार द्वारा ब्रिज निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके बाद आसपास की सड़कों को ब्रिज को बराबर करने के लिए अवैध तरीके से मुरुम लाकर फिलिंग किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में राशि बचाने के लिए इस तरह का काला कारोबार किया जा रहा है, जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ की लागत से बनी ब्रिज निर्माण की गुणवत्ता की स्थिति क्या होगी।

– ठेकेदार की गुजारिश पर उसे तालाब निर्माण के लिए मुरुम उत्खनन करने अनुमति दी गई है। इसमें ग्राम पंचायत के लोगों को किसी तरह की आपत्ति नहीं है। बैशाखू रामए सरपंच नेगुरडीह

-मामले की जानकारी अभी मुझ तक नहीं पहुंची है, जानकारी लेकर इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी- केके गोलघाटे, जिला खनिज अधिकारी