1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन फ्रॉड: फेसबुक पेज हैक कर डाल रहे अश्लील फोटो, यूजर्स को शर्मिंदगी का करना पड़ रहा सामना

CG News: फेसबुक आईडी को स्कैमर्स हैक करके अश्लील फोटो डाल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ऑनलाइन फ्रॉड: फेसबुक पेज हैक कर डाल रहे अश्लील फोटो, यूजर्स को शर्मिंदगी का करना पड़ रहा सामना

ऑनलाइन फ्रॉड: फेसबुक पेज हैक कर डाल रहे अश्लील फोटो, यूजर्स को शर्मिंदगी का करना पड़ रहा सामना

CG News: फेसबुक आईडी को स्कैमर्स हैक करके अश्लील फोटो डाल रहे हैं। इससे यूजर्श शर्मिंदगी के साथ ही डिप्रेशन का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे में आप भी फेसबुक चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। फेसबुक में अगर कोई मैसेज आ रहा है तो उसे क्लिक न करें।

क्लिक करते ही आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे ही एक युवक की फेसबुक प्रोफाइल हैक कर आईडी में लगातार अश्लील फोटो डाली जा रही हैं। साइबर सेल में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को एक और झटका : चिंतामणि महाराज BJP में हुए शामिल, ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता

फेसबुक काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस वजह से स्कैमर्स की भी नजर भी इस पर रहती है। फेसबुक यूजर्स को फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है। क्योंकि हैकर्स फेसबुक को हैक करके उसके दोस्तों से पैसा मांग रहा है तो अब उसके आईडी में अश्लील फोटो डाला जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली अंतर्गत सामने आया है। जहां विक्रम निर्मलकर की फेसबुक आईडी है। वह फेसबुक में अपने परिवार सहित अन्य का फोटो अपलोड कर रखा है। अचानक माह भर पहले उसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई। स्कैमर्स हैक करके उसके आईडी में लगातार अश्लील फोटो डालना शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें: वैशाली नगर विधानसभा: बीजेपी-कांग्रेस ने नए चेहरों को उतारा मैदान में, रोजगार, मूलभूत सुविधा बना मुद्दा

इसकी जानकारी विक्रम को नहीं थी। उसके दोस्तों ने उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दी। दोस्तों ने कहा कि आजकल फेसबुक अश्लील फोटो अपलोड कर रहे हैं। इतना सुनते ही विक्रम हैरान हो गया। वह तत्काल फेसबुक आईडी खोला तो डीपी बदल गया था। साथ ही कई अश्लील फोटो अपलोड हो रहे थे। वह तत्काल अपने दोस्तों के साथ साइबर सेल पहुंचा। जहां शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल द्वारा कहा गया कि जल्द ही फेसबुक आईडी बंद करा दी जाएगी। लेकिन आज एक माह बाद भी फेसबुक आईडी को बंद नहीं किया गया है। विक्रम डिप्रेशन का शिकार भी हो गया है। फेसबुक में लगातार अश्लील फोटो डाले जाने से उसके चित परिचित उसे गलत नजर से भी देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Health News: औद्योगिक संस्थानों में प्रदूषण के कारण बीमारी, 4 दिसंबर तक दें रिपोर्ट

साथ ही लगातार फोन भी आ रहा है।

फेसबुक में अनजान मैसेज को न छेडे़पुलिस का कहना है कि फेसबुक हैक करने के लिए स्कैमर्स पहले एक मैसेज जीमेल में डालते हैं। इसको खोलने के बाद फेसबुक हैक हो जाता है। इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है। इसके अलावा अपने फेसबुक को सुरक्षित रखने के लिए आईडी को लॉक करके रखें। ताकी अन्य कोई इसे खोल न सके। इसमें सबसे ज्यादा युवतियों व महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है।