20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बढ़ेगी सुविधाएं, बढ़ाई जा सकती है सीटों की भी संख्या, पढि़ए औचक निरीक्षण करने पहुंची टीम ने और क्या कहा

- इंडियन नर्सिंग काउंसिल की टीम ने किया दौरा

2 min read
Google source verification
जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बढ़ेगी सुविधाएं, बढ़ाई जा सकती है सीटों की भी संख्या, पढि़ए औचक निरीक्षण करने पहुंची टीम ने और क्या कहा

जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बढ़ेगी सुविधाएं, बढ़ाई जा सकती है सीटों की भी संख्या

जांजगीर-चांपा. जिले का एक मात्र बहुप्रतीक्षित जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) ट्रेनिंग सेंटर में सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा इस प्रशिक्षण संस्थान में और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इतना ही सर्वसुविधायुक्त लैब सहित स्टॉफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी इंडियन नर्सिंग काउंसिल की टीम ने पत्रिका को दी। उन्होंने कहा कि यहां हम शिकायतों की जांच के लिए नहीं बल्कि औचक निरीक्षण के लिए आए हैं। यहां का प्रशिक्षण संस्थान प्रदेश में सबसे अच्छा पाया गया। इतना बड़ा भवन व सर्वसुविधायुक्त छात्रावास पूरे प्रदेश में नहीं है। आईएनसी की टीम ने जांच में पाया और पूरी रिपोर्ट बनाकर सेंट्रल को सौंपेंगे।

उन्होंने कहा कि सब कुछ अच्छा रहा तो आने वाले दिनों में इस संस्थान में काफी सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। जिसका लाभ जिले के लोगों को मिलेगा। जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर की पिं्रसिपल अर्चना खलखो ने बताया कि बीते दो दिनों आईएनसी की टीम यहां दौरे पर आई है। टीम के द्वारा यहां की सुविधाओं का जायजा लिया और सब कुछ अच्छा पाया। हालांकि कल तक लोग यही सोच रहे थे कि यहां टीम शिकायत जांच के लिए आई है, लेकिन ऐसा नहीं है।

Read More : पुलिसिया कार्यवाही से नाराज परिजनों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, बेटे की हत्या को लेकर ये लिखा...

तीन सदस्यीय अफसरों की टीम यहां औचक निरीक्षण के लिए आई थी, जिन्हें सब कुछ अच्छा लगा। आईएनसी टीम के अफसरों ने नाम न बताते हुए कहा कि जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में सब कुछ अच्छा पाया गया। यहां सीट बढ़ाए जाने की भरपूर गुंजाइश है। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर सेंट्रल को सौपेंगे। अफसरों ने बताया कि भविष्य में यहां 20-20 की सीट है उसे 100-100 सीट भी किया जा सकता है, जिसका लाभ जिले के बेटियों को मिलेगा। यहां का सर्वसुविधायुक्त नया भवन पूरे प्रदेश का के अलावा आसपास के प्रदेशों में भी नहीं है। टीम ने जीएनएम ट्रेनिंग सेंटरों की तस्वीर खींचकर एक फाइल तैयार की और पूरी रिपोर्ट सेंट्रल के अफसरों को सौपने की बात कही। ताकि यहां के प्रशिक्षण संस्थान में बहुत जल्द और भी सुविधाएं बढ़ाई जा सके।

आसपास के सीएचसी का भी किया दौरा
इंडियन नर्सिंग काउंसिल की टीम ने आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी दौरा किया, जहां सुविधाओं का अभाव था वहां सुविधाएं बढ़ाने की बात कही। वहीं जिन अस्पतालों में खामियां पाई गई उन अस्पतालों में खामियों को दूर करने का अल्टीमेटम दिया। गौरतलब है कि आईएनसी की टीम बीते दो दिनों से जिले के दौरे पर है। तीन सदस्यीय महिला अफसरों की टीम स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है।