21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की नौकरी के लिए बनवा लिया बीएड की फर्जी अंकसूची

भाई ने अपनी बहन के लिए जाली बीएड की अंकसूची तैयार कर शिक्षाकर्मी की नौकरी लगा ली। इतना ही नहीं उसके लिए झूठा शपथ पत्र पेश भी कर दिया। बहन को पुलिस ने पहले की गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
बहन की नौकरी के लिए बनवा लिया बीएड की फर्जी अंकसूची

बहन की नौकरी के लिए बनवा लिया बीएड की फर्जी अंकसूची

फिर गुरुवार को भाई संतोष वर्मा को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। मामले में एक मुख्य आरोपी महिला शिक्षाकर्मी शामिल थी। जिसे कोर्ट ने जमानत दे दी है। वहीं दूसरा फरा आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार नंदराम वर्मा 45 निवासी छेछर मलदा कसडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुमारी मंदोदरी वर्मा 47 निवासी सरवानी बलौदा बाजार थाना कसडोल के द्वारा बीएड की फर्जी अंकसूची तैयार करके झूठा शपथ पत्र पेश कर ग्राम बरगांव जनपद पंचायत नवागढ़ में कस्तूरबा गांधी आश्रम में शिक्षा कर्मी वर्ग 2 के पद पर वर्ष 2008 से पदस्थ है। विवेचना के दौरान कुमारी मंदोदरी वर्मा के कोर्ट में पेश करने पर बीएड की अंकसूची को जब्त कर गुरुघासीदास विश्व विद्यालय बिलासपुर से अंकसूची के संबंध में जानकारी एवं उत्तीर्ण शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में बीएड मे अध्ययन करने के संबंध जानकारी ली। उक्त महाविद्यालय के द्वारा मंदोदरी वर्मा वर्ष 2003 में बीएड की परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना एवं अंक सूची जारी नहीं करना पाया गया।

गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रहा किया गया

प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी मंदोदरी वर्मा 47 निवासी सरवानी बलौदा बाजार थाना कसडोल को न्यायालय के आदेशानुसार 17 नवंबर को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रहा किया गया है। प्रकरण के सह आरोपी झूठा शपथकर्ता संतोष वर्मा 46 सरवानी बलौदा बाजार थाना कसडोल फरार था। जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। गुरुवार को संतोष वर्मा को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की गई तब वह झूठा शपथ पत्र में हस्ताक्षर करना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।