जांजगीर-चांपा. जिले के जैजैपुर व मालखरौदा विकासखंड के दूरस्थ अंचल के गांवों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। इसको लेकर किसानों के बीच आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित किसानों ने प्रशासन से तत्काल नहर के माध्यम से पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है। साथ ही किसानों ने इस संबंध में निर्णय लिया है कि नहर से खेतों तक पानी नहीं पहुंचने पर आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान वे अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करेंगे।