23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन विवाद की वजह से युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

Janjgir Champa Crime News: फसल काटने की विवाद को लेकर एक राय होकर हत्या करने के नियत से तलवार, चाकू, रॉड, हसिया से प्राण घातक हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Fatal attack on a young man with a knife Janjgir champa

चार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर। CG Crime News: फसल काटने की विवाद को लेकर एक राय होकर हत्या करने के नियत से तलवार, चाकू, रॉड, हसिया से प्राण घातक हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भोजपुर चांपा निवासी प्रार्थी शिव किशोर प्रधान (35) ने 28 नवंबर को थाने में आकर सूचना दी कि 28 नवंबर को दोपहर 3.45 बजे प्रार्थी ग्राम पुटपुरा अपने खेत के फसल को काटने गया था। तभी ग्राम पुटपुरा निवासी लम्बोदर सूर्यवंशी अपने पुत्र ओमदेव, सोमदेव, सूर्यदेव के साथ आया और खेत को अपना बोलते हुए गाली-गलौच देते हुए भगाने लगा। तब प्रार्थी के द्वारा उक्त जमीन को खरीदना व जमीन के पेपर अपने पास होना बताया। इतने में आरोपी लम्बोदर सूर्यवंशी, ओमदेव, सोमदेव, सूर्यदेव एक राय होकर मारपीट करते हुए पहले से रखे तलवार, चाकू, रॉड, हासिया लेकर प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से दौड़ाने लगे। जान से मारकर खेत में दफना देने की धमकी देने लगे। जिसको गांव वालों के द्वारा बीच बचाव किए। अगर गांव वाले बीच-बचाव नहीं करते तो निश्चित ही आरोपी लोग प्रार्थी को जान से मार डालते।

यह भी पढ़े: बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही से की मारपीट, गाली-गलौज कर कार में किया तोड़फोड़

प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सोमदेव सूर्यवंशी, लंबोदर सूर्यवंशी, सूर्यदेव सूर्यवंशी, ओमदेव सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध पूछताछ की गई। जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर एक तलवार, चाकू, रॉड एवं हसिया को जप्त बरामद किया गया। आरोपियों को 29 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़े: अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले जमकर पीटा फिर...तड़पकर मौत