11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गेट से बाहर निकलकर दिखा, तुझे गोली मरवा दूंगा! कांग्रेस MLA ने पड़ोसी को दी ये धमकी, इस बात को लेकर हुआ विवाद

CG Congress: पड़ोसी से मारपीट के मामले में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं विधायक के द्वारा भी थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आगे की जांच जारी है।

CG Congress
फाइल फोटो पत्रिका

CG Congress MLA Dispute: जांजगीर-चांपा के जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पर पड़ोसी से मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं विधायक के द्वारा भी थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आगे की जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार, चंद्रशेखर राठौर ने थाना में रिपार्ट दर्ज कराया कि विधायक के एसी की गर्म हवा हटाने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते उग्र हो गया। राठौर ने बताया कि विधायक ने रौब दिखाते हुए घर में घुसकर हाथापाई की और घटना का वीडियो डिलीट कर दिया। इस बीच बालेश्वर साहू ने भी अपनी ओर से एक आवेदन थाने में दिया है। इसलिए मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

एसी और चिमनी की पाइपलाइन विवाद की जड़

शिकायतकर्ता चंद्रशेखर राठौर ने बताया कि विधायक साहू के घर के दो एसी (AC) की आउटडोर यूनिट और चिमनी से निकलने वाला धुआं (Smoke) उनकी जमीन की ओर छोड़ा गया है। राठौर का कहना है कि उन्होंने कई बार इस पाइपलाइन और यूनिट को हटाने को कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 10 जून को उन्होंने विधायक के नौकर को पाइप हटाने के लिए कहा। इसके बाद विवाद शुरू हुआ।

यह भी पढ़े: CG Politics: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मंत्री केदार कश्यप समेत 3 नेताओं को भेजा मानहानि नोटिस, इस बात से हुए आहत, जानें मामला?

गेट से बाहर निकलकर दिखा, तुझे गोली मरवा दूंगा

आरोप है कि, विधायक बालेश्वर साहू ने जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने कहा, गेट से बाहर निकलकर दिखा, तुझे गोली मरवा दूंगा। जीजा जब घटना मोबाइल से​ रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी विधायक ने उन्हें तीन-चार थप्पड़ मारा और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत की गई।

पुलिस जांच में जुटी

चांपा पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। चूंकि इसमें एक विधायक (MLA) और उनके पड़ोसी दोनों शामिल हैं, इसलिए यह मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील (Politically Sensitive) माना जा रहा है। पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।