22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- खेत में पड़े पैरा को हुड़दंगी कर रहे आग के हवाले

- सरकारी आदेश को ले रहे हलके में, राख उडऩे से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

2 min read
Google source verification
खेत में पड़े पैरा को हुड़दंगी कर रहे आग के हवाले

जांजगीर-चांपा. अकलतरा विकासखंड के ग्राम जर्वे में इन दिनों खेतों में पैरा जलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिबंध के बावजूद भी खेत में असामाजिक तत्वों के द्वारा पैरा में आगजनी करने का मामला सामने आ रहा है। वहीं राख उड़कर घर में गिरने से लोग परेशान हो रहे हैं। खेत मे उर्वरक शक्ति कम हो जाने एवं पर्यावरण प्रदूषण होने के कारण खेतों में फसल कटाई के बाद खेत में पैरा को किसान छोड़ दे रहे हंै। इसी बीच खेत में धान के पैरा को पड़े देखकर हुड़दंगियों एवं असामाजिक तत्वों ने खेतो में सिगरेट पीने के बाद खेत को आग के हवाले कर रहे हैं।

Read More : लोगों के उड़ गए होश, जब विधायक की बाड़ी में मिली निजी सुरक्षा अधिकारी की शासकीय गन, पढि़ए खबर...
खेत में पैरा जलाने की लगातार शिकायत मिल रही है। एनजीटी के आदेश पर शासन द्वारा गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। ग्रामीणों मे प्रचार-प्रसार करने से लोगों में जागरूकता आएगी। इस क्षेत्र में खेतों में पैरा नहीं जलाने के लिए किसानों को पहल करने की आवश्यकता है। अभी तक क्षेत्र में 10 हजार हेक्टेयर का पैरा आग के हवाले हो गया है तथा असामाजिक तत्वों द्वारा खेतों मे पैरा जलाने से नहीं चूक रहे है।

दरअसल असामाजिक तत्व भी इस सरकारी आदेश को हल्के में ले रहे हैं। पैरा के जलने से काले राख उड़कर घर में गिरने से लोगों को भी परेशानी हो रही है। इस संबंध में बलौदा तहसीलदार शर्मा का कहना है कि खेतों में पैरा को जलाने की जानकारी मिडिया व सरपंच के माध्यम से मिल रही है ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुर्माना का प्रावधान है। पटवारी को निर्देशित किया गया है कि पैरा जलाने वाले लोगों की पहचान करें और उनके खिलाफ मामला दर्ज करे।