20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 हजार रुपए का यह अवैध सामान खपाने की फिराक में था युवक, पुलिस ने पकड़ा

- पुलिस को मिली थी सूचना, पुलिस ने दी दबिश, पांच किलो गांजा जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
25 हजार रुपए का यह अवैध सामान खपाने की फिराक में था युवक, पुलिस ने पकड़ा

जांजगीर-चांपा. कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर वार्ड का गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह गांजा को खपाने वाला था इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। तस्कर के कब्जे से पांच किलो गांजा जब्त किया गया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल दाखिल किया गया है।

कोतवाली एएसआई बीएस लकड़ा को मुखबिर से सूचना मिली थी शांति नगर का रहने वाला दऊवा देवार पिता श्यामू देवार आदतन गांजा तस्कर है। वह ओडिशा से गांजा लाकर क्षेत्र में खपाता है। इस तरह के कारोबार में वह सालों से संलिप्त है। हाल ही में पुलिस को फिर मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह गांजा का बड़ा खेप ओडिशा से लाया है।

Read More : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने भीख मांग कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस अलर्ट हुई और गुरुवार की शाम उसके ठिकाने में दबिश देकर पांच किलो गांजा जब्त किया। जब्त गांजा की कीमत 25 हजार रुपए बताई जा रही है। उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई शीतल सिदार, एएसआई बी लकड़ा, राजकुमार चंद्रा, संतोष पांडेय, राकेश तिवारी, मनीश राजपूत, रमेश त्रिपाठी, राधेश्याम एवं उनकी पूरी टीम का योगदान रहा।