
Janjgir chanpa: फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने जब्त किए 16 लाख के पटाखे
जांजगीर। CG News: सायबर सेल व फ्लाइंग स्क्वायड टीम की टीम इन दिनों मुस्तैदी से काम कर रही है। 23 अक्टूबर को टीम ने दो लोगों के कब्जे से 16 लाख रुपए के पटाखे जब्त किए हैं। अब जिले में तकरीबन 50 लाख रुपए के पटाखे जब्त कर लिए हैं। यह केवल खरीदी का आंकड़ा था। यदि इसकी बाजारू कीमत आंके में एक करोड़ रुपए हो रहा है। कुछ इसी तरह की कार्रवाई सोमवार को की गई।
जिसमें मुखबिर से सूचना मिली कि भरत लाल गुप्ता निवासी बलौदा द्वारा अपनी दुकान में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर रखा है। सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। उसके कब्जे से 42 कार्टून विभिन्न प्रकार के पटाखा कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। बलौदा पुलिस ने धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पटाखे को जब्त कर लिया है। वहीं दूसरी टीम ने नेशनल हाईवे रोड सारागांव में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान माजदा को रोकवाकर चेक किया। जिसमें 294 कार्टुन जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखा जिसकी कीमत 9 लाख 32 रुपए हैं, जब्त किए। पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया है।
आरोपी साहिल खान उम्र 23 साल निवासी धमनी थाना सरगांव जिला मुंगेली के विरूद्ध थाना सारागांव में धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी, फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी लोचन साहू उप अभियंता जल संसाधन बिर्रा, निरी. संजीव बैरागी थाना प्रभारी सारागांव, उपनिरी मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, उपनिरी पारस पटेल सायबर सेल, सउनि प्रतिभा राठौर थाना बलौदा का योगदान रहा।
Published on:
25 Oct 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
